खबर शहर , खुली पोल: पंखे खराब… चादर की सफाई नहीं होती… कच्ची रोटी मिलती है… बच्चों की बातें सुन CDO के उड़े होश – INA
सीडीओ हिमांशु नागपाल ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय चंदापुर, उदयपुर का औचक निरीक्षण किया। यहां बच्चों से सीडीओ ने व्यवस्थाओं की जानकारी ली तो बच्चों ने पोल खोल दी।
बच्चों ने सीडीओ को बताया कि कौशल विकास में कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाता है, इसके अलावा कोई भी कौशल विकास का प्रशिक्षण उपलब्ध नहीं कराया जाता है। भोजन में कच्ची रोटियां कभी-कभी मिलती हैं, चादर की साफ सफाई नहीं होती है, पंखे खराब हैं जो नहीं बनवाए गए हैं, जिससे रात में सोने एवं अध्ययन करने में असुविधा होती है।
इस पर सीडीओ ने प्रधानाचार्य को निर्देश दिए कि बच्चों ने जो समस्याएं बताई हैं, उन्हें तत्काल दुरुस्त करा लिया जाए और . इस तरह की कोई खामी सामने आई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीडीओ ने जर्जर भवन के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कराए जाने के निर्देश दिए।