यूपी- UP: खुदकुशी की जांच, फिर वीडियो से बना हत्या का केस… पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार – INA
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में रेलवे ट्रैक पर शव मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही थी. हालांकि पुलिस इसे एक्सीडेंट बता रही थी लेकिन कुछ दिन बाद युवक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिससे मामले की सच्चाई सामने आ गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि मृतक युवक को कुछ लोग पीट रहे हैं. मारपीट के दौरान ही युवक की मौत हो गई थी. युवक की मौत होने के बाद आरोपियों ने उसका शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था. वहीं पुलिस ने अब इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
बहरियाबाद में बाइक मिस्त्री का काम करने वाले आजमगढ़ के तरवां स्थित टंडवा खास के रहने वाले 18 वर्षीय युवक सत्यम सिंह का शव रेल पटरी पर मिला था. जिसे पुलिस ने ट्रेन से दुर्घटना में हुई मौत माना लिया था. वहीं युवक की मौत के बाद एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कुछ लोग सत्यम को किसी स्कूल के कमरे में बेरहमी से मार रहे थे. इसके बाद उन्हीं कपड़ों में उसकी लाश रेलवे ट्रैक पर मिली थी. वीडियो देखकर परिजनों ने आरोप लगाया कि सत्यम की ट्रेन से मौत नहीं बल्कि उसकी हत्या करके शव को यहां फेंका गया है.
हत्या के बाद लाश रेलवे पटरी पर फेंकी
परिजनों ने हत्या के मामले में 6 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो हत्या का ही एंगल मिला. जांच में पता चला कि हत्या आशनाई में की गई थी. पुलिस ने बताया कि हत्या से पहले युवक पर आरोप था कि मृतक एक नाबालिग को लेकर फरार हो गया था. जिसके मामले में नाबालिग के परिजनों ने मृतक को पकड़ लिया और उसे स्कूल में ले जाकर बुरी तरह से पीटा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वहीं मारपीट के दौरान ही उसकी मौत हो गई तो हत्यारों ने लाश को पटरी किनारे डाल दिया था.
पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार
जांच के दौरान सादात और बहरियाबाद पुलिस ने वीडियों दिख रहे 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जिसमे बहरियाबाद निवासी पवन गुप्ता, अवनीश राजभर, कासिमगंज बिलरियागंज निवासी सुजीत गुप्ता व आजमगढ़ तरवां के कुजराव निवासी आशीष गुप्ता रहे.
Source link