खबर शहर , फिटनेस सही नहीं तो होगी कार्रवाई: काशी जोन में ई-रिक्शा के संचालन की नई व्यवस्था आज से होगी शुरू – INA

कमिश्नरेट के काशी जोन के आदमपुर, जैतपुरा, कोतवाली, चेतगंज, सिगरा, चौक, दशाश्वमेध, लक्सा, भेलूपुर, लंका और चितईपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार से ई-रिक्शा नई व्यवस्था के तहत चलेंगे। नई व्यवस्था का शुभारंभ ट्रैफिक पुलिस लाइन में पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल हरी झंडी दिखाकर करेंगे। मंगलवार से जिस ई-रिक्शा की फिटनेस सही नहीं मिलेगी, उनके खिलाफ ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई भी करेगी।

एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि ई-रिक्शा चालकों के एक बड़े वर्ग की सहमति के बाद जाम की समस्या के समाधान के लिए नई व्यवस्था बनाई गई है। काशी जोन में गोमती और वरुणा जोन के ई-रिक्शा नहीं आएंगे। काशी जोन के ई-रिक्शा उसी थाना क्षेत्र में चलेंगे, जहां के पते पर वह पंजीकृत हैं। नई व्यवस्था की निगरानी की जाएगी और जो भी खामी सामने आएगी, उसे तत्काल दुरुस्त किया जाएगा। मंगलवार से ही ई-रिक्शा चालकों को रूट के अनुसार क्यूआर कोड वितरित किया जाएगा।

रूट नंबर 1 – कलर कोड – लाल

  • कोतवाली, जैतपुरा और आदमपुर थाना क्षेत्र के पते पर पंजीकृत ई-रिक्शा चलेंगे।
  • पंजीकृत ई-रिक्शा की संख्या – 5071

रूट नंबर 2 – कलर कोड – पीला

  • चेतगंज, लक्सा, चौक, दशाश्वमेध और सिगरा थाना क्षेत्र के पते पर पंजीकृत ई-रिक्शा चलेंगे।
  • पंजीकृत ई-रिक्शा की संख्या – 3362

रूट नंबर 3 – कलर कोड – हरा

  • भेलूपुर थाना क्षेत्र के पते पर पंजीकृत ई-रिक्शा चलेंगे।
  • पंजीकृत ई-रिक्शा की संख्या – 2786

रूट नंबर 4 – कलर कोड – नीला

  • लंका और चितईपुर थाना क्षेत्र के पते पर पंजीकृत ई-रिक्शा चलेंगे।
  • पंजीकृत ई-रिक्शा की संख्या – 2507

पुलिस आयुक्त फिर पहुंचे कैंट रोडवेज, यातायात व्यवस्था को देखा


कैंट रेलवे स्टेशन के सामने की सड़क की दोनों लेन पर लगने वाले जाम की समस्या के समाधान के लिए पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल लगातार प्रयासरत हैं। इसी क्रम में वह एक हफ्ते में तीसरी बार सोमवार को कैंट स्टेशन इलाके में पहुंचे। उन्होंने कैंट रोडवेज से इंग्लिशिया लाइन तक पैदल गश्त किया। यातायात व्यवस्था पर उन्होंने संतुष्टि जताई। मौजूद अफसरों को उन्होंने कहा कि रोजाना इसी तरह की व्यवस्था बरकरार रहे। सड़क पर कोई वाहन खड़ा न होने पाए और अतिक्रमण न हो। यातायात व्यवस्था में जो भी बाधक बने, उसके खिलाफ नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाए।


Credit By Amar Ujala

Back to top button