यूपी- एआई से बनाई प्रेमानंद महाराज की आवाज और बेचने लगे प्रोडक्ट, इंस्टा पोस्ट से किया श्रद्धालुओं को अलर्ट – INA

प्रेमानंद महाराज को उनकी अच्छी बातों के लिए लोग सुनते हैं और अपने जीवन में उनका इस्तेमाल करके उसे बेहतर भी बनाने की कोशिश करते हैं, लेकिन कुछ लोग AI का इस्तेमाल करके उनकी आवाज का इस्तेमाल करके लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं. प्रेमानंद महाराज की आवाज में प्रोडक्ट का प्रचार और उसे बेचा जा रहा है. इनकी आवाज में बॉयज के द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले प्रोडक्टस का इस्तेमाल किया जाता है, उसके बेचने के लिए उनकी आवाज में लोगों को भ्रमित किया जा रहा है.

प्रेमानंद महाराज के लाखों फॉलोअर हैं और उनके फॉलोअर का फायदा उठाकर उनकी आवाज से सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ लोग अपना मुनाफा कर रहे हैं और अपना प्रोडक्ट बेच रहे हैं. इसकी कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर आई और वक्त लोग प्रेमानंद महाराज का प्रोडक्ट समझ कर उसे प्रोडक्ट को खरीदने लगे. जब इस बात की जानकारी आश्रम के लोगों को पता चली तो उन्होंने महाराज को बताया और महाराज के संज्ञान में आ जाने के बाद महाराज ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक लेटर जारी कर दिया. इसके बाद ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचने वाले लोगों की दुकानों पर लगाम सा लगा दिया गया.

Premanand Maharaj Ai Audio

AI की मदद से बनाया जा रहा है ऑडियो

लेटर में अराजक तत्वों को दी गई चेतावनी

प्रेमानंद महाराज के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक लेटर जारी किया गया है. लेटर में लिखा है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रेमानंद महाराज की आवाज को एआई के माध्यम से बनाया गया है और उसका प्रयोग किया जा रहा है. इसमें कुछ लोग उनका प्रयोग कर रहे हैं और उनकी वॉइस का प्रयोग कर रहे हैं और अपना प्रोडक्ट बेच रहे हैं. हम इस प्रोडक्ट को लेकर कटाक्ष करते हैं. उसमें लिखा गया है हमारे द्वारा किसी भी प्रोडक्ट का प्रचार- प्रसार नहीं किया जाता है और ना ही उनके बारे में कोई जानकारी दी जाती है. कृपया भ्रमित करने वाली जानकारी से बचें.


Source link

Back to top button