यूपी – Best tablet at low price: चलते-फिरते करें ऑफिस का काम, पाएं कम कीमत में बेस्ट टैबलेट #INA
Best tablet in low price : अगर आप भी कम कीमत में एक बढ़िया टैबलेट खरीदना चाहते हैं, तो यहां Samsung, Apple, Lenovo और Redmi जैसे टॉप ब्रांड्स के सितंबर 2024 में उपलब्ध कुछ बेहतरीन टैबलेट की लिस्ट दी गई है, जो अपने दमदार फीचर्स और क्वालिटी के साथ आते हैं. तो चलिए जानते हैं इनके बारे में.
अगर आप भी अपने लिए एक बेहतरीन टैबलेट खरीदना चाहते हैं. दिए गए इन टैबलेट को आप देख सकते हैं.
बेहतरीन टैबलेट
Apple iPad Pro (2024): इस टैबलेट में आपको 12.9-इंच या 11-इंच लिक्विड रेटिना XDR (मिनी-LED) डिस्प्ले मिल जाता है. कीमत की बात करें तो इसे आप 34,900 रुपये खरीद सकते है. यह Apple M3 चिप प्रोसेसर के साथ 2TB स्टोरेज के साथ आता है. इसमें आपको LiDAR स्कैनर के साथ 12MP का फ्रंट और रियर कैमरा मिल जाता है.
Lenovo Tab M11 : यह एक किफायती टैबलेट है जो अपनी कीमत के हिसाब से कई बेहतरीन फीचर के साथ आता है. कीमत की बात करें तो यह 17,998 रुपये में
खरीदने के लिए उपलब्ध है. इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी रोम स्टोरेज दिया गया है.
Lenovo Tab P12 Pro: इस टैबलेट में आपको 12.6 इंच का एमोलेड डिस्प्ले, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेर है. कीमत की बात करें तो यह 67,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है. इसमें आपको 13MP + 5MP का डुअल रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.
OnePlus Pad Go: इस टैबलेट में आपको 260 PPI और 400 निट्स ब्राइटनेस के साथ 11.35-इंच,28.85 सेमी का बड़ा डिस्प्ले है. कीमत की बात करें तो इसे आप 23,998 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें 8000 mAh की बैटरी दी गई है.
Redmi Pad Pro : इस टैबलेट को आप 21,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें आपको क्वाड स्पीकर, वाई-फाई 6 और 10000mAh की बैटरी के साथ कई तरह के दमदार फीचर मिलते हैं. इसमें 120Hz AdaptiveSync रिफ्रेश रेट के साथ 30.7cm(12.1-इंच) का बड़ा XL डिस्प्ले दिया गया है.
Xiaomi Pad 6 : इस टैबलेट को आप 26,999 रुपये में खरीद सकते हैं. यह स्नैपड्रैगन 870 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, एड्रेनो 650 GPU और 8GB तक की रैम के साथ आता है. इसमें डॉल्बी एटमॉस के साथ क्वाड स्पीकर दिया गया हैं और इसमें 8840mAh की बैटरी है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.