यूपी – UP Rojgar Mela 2024: यूपी के इन छह जिलों मे लगने वाला है रोजगार मेला, केवल इंटरव्यू देकर ले सकते हैं जॉब्स – INA

UP Rojgar Mela 2024: निजी की कंपनियों में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक खुशखबरी है। जल्द ही उत्तर प्रदेश के 6 जिलों में रोजगार मेला लगने वाला है। इस रोजगार मेले के माध्यम से हजारों की संख्या में नौकरी दी जाएंगी। यह रोजगार मेला बागपत, गाजियाबाद, मेरठ समेत मंडल के 6 जिलों में आयोजित किए जाएंगे। 

रोजगार मेला में तकनीकी और गैर-तकनीकी दोनों तरह के पद शामिल हैं। इन जॉब फेयर में उम्मीदवार बिना किसी शुल्क के भाग ले सकते हैं। यह मेला अलग-अलग जिलों में 10 सितंबर से आयोजित किए जाएंगे।


रोजगार मेले में आने वाले युवाओं की न्यूनतम योग्यता
उत्तर प्रदेश के इन रोजगार मेलों में कई बड़ी-बड़ी कंपनियां, बीमा से लेकर फार्मा सेक्टर तक की कंपनियां शामिल होंगी। खास बात ये है कि इसमें 10वीं पास से लेकर 12वीं, ग्रेजुएट, पीजी उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। 

जिन उम्मीदवारों ने उत्तर प्रदेश रोजगार संगम पोर्टल पर आवेदन किया है, वे इंटरव्यू स्थल पर पहुंचकर भी अपना पंजीकरण कर सकते हैं। इसके अलावा, साक्षात्कार के लिए आने वाले आवेदकों को अपने साथ अपने सभी शैक्षिक दस्तावेज और मार्कशीट आदि लाना भी बेहद अनिवार्य है।


इन जिलों में लगने वाला है मेला

  • उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में 17 और 26 सितंबर को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। वहीं हापुड़ में 10 और 23 सितंबर को रोगजार मेला लगने वाला है। 
  • गाजियाबाद में 21 और 26 सितंबर को उम्मीदवार रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं। 
  • बुलंदशहर में 13 सितंबर और 20 सितंबर को रोजगार मेला लगेगा, जबकि गौतमबुद्ध नगर में 20 सितंबर और बागपत में 13 सितंबर को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। 
  • इन जिलों के उम्मीदवार योग्यता मुताबिक इन जॉब फेयर में शामिल होकर नौकरी ले सकते हैं।


Credit By Amar Ujala

Back to top button