यूपी – अटल आवासीय विद्यालय: सीएम योगी करेंगे शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ, अलीगढ़ में तैयारियां जोरों पर – INA
यूपी सरकार की पहल पर पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए अटल आवासीय विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है, जिसका अलीगढ़ मंडल के विद्यार्थियों को भी लाभ प्राप्त हो रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ 12 सितम्बर को दूसरे शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ लखनऊ के अटल आवासीय विद्यालय से करेंगे। जिसका गभाना के टमकौली स्थित विद्यालय परिसर में सजीव प्रसारण होगा।
अलीगढ़ कमिश्नर चैत्रा वी. की अध्यक्षता में अटल आवासीय विद्यालय के सफल संचालन के लिए मंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। बैठक में कमिश्नर ने उपश्रम आयुक्त एवं प्रधानाचार्य अटल आवासीय विद्यालय को कहा कि 12 सितम्बर के कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली जाएं। साथ ही निर्देश दिए कि कार्यक्रम में निर्बाध विद्युत आपूर्ति रहे। अलीगढ़, हाथरस, एटा और कासगंज के नए छात्र-छात्राओं को पूर्ण सुरक्षा के साथ अटल आवासीय विद्यालय पहुंचाया जाए।
अटल आवासीय विद्यालय में छात्रावास की चाहरदीवारी एवं अन्य व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा हुई। कमिश्नर चैत्रा वी. ने कहा कि विद्यालय में सड़क, बिजली, पानी, शौचालय एवं चिकित्सकीय व्यवस्था से कोई समझौता न किया जाए। विद्युत बैकअप की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। विद्यालय में सभी प्रकार के उपकरणों की वार्षिक ओवरहॉलिंग अनुबंध कराने की भी बात कही। उन्होंने सीडीओ प्रखर कुमार सिंह को एक बार विद्यालय भ्रमण करने को कहा।