यूपी- डिंपल ने किया राहुल गांधी के बयान का समर्थन, बोलीं सच्चाई से BJP को होती है तकलीफ – INA
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि सच बोला जा रहा है और जब भी सच बोला जाता है तो बीजेपी को इससे तकलीफ पहुंचती है. राहुल गांधी ने अमेरिका में भारत में बेरोजगारी और किसानों का मुद्दा उठाया था. सपा सांसद ने कहा कि सच बोलने के ले लिए कोई जगह नहीं देखी जाती है बल्कि सच सच होता है.
सपा सांसद ने बेरोजगारी और सुरक्षा को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि वो उत्तर प्रदेश के युवाओं से पूछना चाहती हैं कि प्रदेश में बेरोजगारी नहीं है, महिलाएं असुरक्षित नहीं हैं, अग्निवीरों के लिए क्या व्यवस्था है?. डिंपल यादव ने कहा कि देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया जानती है कि आज उत्तर प्रदेश और देशभर में बेरोजगारी है. बेरोजगारी के चलते युवा वर्ग परेशान है. विदेशी महिलाओं के साथ भी रेप हो रहे हैं. ये बात सभी को पता है कि देश के हालात कैसे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपीनहीं चाहती सच्चाई सामने आए.
‘एनकाउंटर के जरिए खौफ पैदा कर रही BJP’
उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर डिंपल यादव ने कहा कि प्रदेश की जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि राज्य को एक पढ़े-लिखे मुख्यमंत्री की जरूरत है, ताकि प्रदेश तरक्की कर आगे बढ़ सके.
इसके साथ ही उन्होंने यूपी में हो रहे एनकाउंटर पर भी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि एनकाउंटर चलन पूरी तरह से गलत है. इससे जरिए सरकार लोगों में डर का माहौल पैदा कर रही है. सांसद ने कहा कि बीजेपी हर हाल में संविधान को खत्म करना चाहती है. डिंपल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि जो कहते थे वन नेशन वन इलेक्शन, तो कहां गई उनकी बात. जो लोग बोलते हैं वो काम करके नहीं दिखा पाते. उनकी कथनी और करनी में फर्क है.
अमेरिका में राहुल गांधी का BJP पर हमला
अमेरिका दौरे पर गए कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने राहुल गांधी ने बयान दिया था कि इस बार भारत में लोकसभा चुनाव के नतीजों ने पीएम मोदी का विचार ध्वस्त कर दिया. राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो डर पैदा किया था वो डर’ गायब हो गया और अब इतिहास बन गया है. उन्होंने ये भी कहा कि चुनाव लड़ने के लिए सभी को समान अवसर उपलब्ध नहीं थे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि BJP की अगुवाई में सत्तारूढ़ गठबंधन ध्वस्त हो गया, ‘एकदम बीच से’ टूट गया. कांग्रेस नेता ने कहा कि लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद चीजें बदल गयी हैं. चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने लोगों के बीच जो डर पैदा किया था वो गायब हो गया. सालों से पैदा किए जा रहे डर को खत्म होने में एक सेकंड लगा.
Source link