यूपी – Exclusive: 18 पुराणों पर 14 दिन का शॉर्ट टर्म कोर्स शुरू करेगा बीएचयू, ऑफलाइन व ऑनलाइन मोड में होगी पढ़ाई – INA
काशी हिंदू विश्वविद्यालय पुराणों पर आधारित शॉर्ट टर्म कोर्स शुरू करने जा रहा है। ‘अष्टादशपुराणों के प्रमुख प्रतिपाद्य’ विषय पर यह सर्टिफिकेट कोर्स ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन मोड में चलेगा। विश्वविद्यालय के आर्ट्स फैकल्टी में भारत अध्ययन केंद्र की ओर से यह विशेष पाठ्यक्रम 17 से 30 सितंबर तक चलेगा। यूजी और पीजी के छात्रों को 1200 रुपये देने पड़ेंगे। शिक्षक और रिसर्च स्कॉलर को 2500, एनआरआई के लिए 40 डॉलर की फीस रखी गई है।
भारतीय ज्ञान परंपरा से दूर हो रही नई पीढ़ी को जोड़ने के मकसद से बीएचयू का भारत अध्ययन केंद्र युवाओं को पुराणों की शिक्षा देगा। अलग-अलग विषय विशेषज्ञ 18 पुराणों के मुख्य-मुख्य विषयों की जानकारी छात्र-छात्राओं को देकर पुराणों के दुर्लभ ज्ञान से उन्हें परिचित कराएंगे। ‘अष्टादशपुराणों के प्रमुख प्रतिपाद्य’ विषय पर शुरू दो सप्ताह के शॉर्ट टर्म कोर्स के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है।