खबर शहर , Kalindi Express: ट्रेन हादसे से जुड़ी जानकारी देने पर मिलेगा पुरस्कार, गुप्त रखी जाएगी पहचान – INA

एडीजी जीआरपी प्रकाश डी ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद बताया कि विभिन्न एजेंसियां प्रकरण की जांच कर रही हैं। आमजन भी कालिंदी एक्सप्रेस से जुड़े घटनाक्रम के बारे में जानकारी दे सकते हैं। इसके लिए यूपी जीआरपी के कंट्रोल रूम का नंबर 9454402544 जारी किया। उन्होंने घोषणा की है कि घटनाक्रम से संबंधित लाभप्रद जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। इसके साथ ही सूचनादाता को उचित पुरस्कार दिया जाएगा। 

तैयार किया जा रहा सुरक्षा का खाका

पूरी घटना को देखते हुए . किस तरह से ट्रैक व रेलवे संपत्तियों पर नजर रखी जाएगी, इसका खाका तैयार किया जा रहा है। घटना को लेकर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, इसमें रेलवे पूरा सहयोग कर रहा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद उसके अनुसार कई फैसले लिए जा सकते हैं।
– पंकज सिंह, सीपीआरओ गोरखपुर


हादसे के बाद आरपीएफ ने कार और बाइकों से शुरू की सड़क किनारे रेलवे ट्रैक की गश्त
कालिंदी एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश रचने का मामला सामने आने के बाद रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ ने ट्रैक और ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ा दी है। रावतपुर से अरौल तक ट्रैक के किनारे जीटी रोड पर आरपीएफ कर्मी कार व बाइकों से रेलवे ट्रैक की निगरानी करेंगे। मंगलवार शाम से इसकी शुरूआत भी कर दी गई है।

कालिंदी एक्सप्रेस को बेटपटरी किए जाने की साजिश का मामले की जांच इज्जत नगर मंडल के रेलवे संरक्षा आयुक्त पवन श्रीवास्तव भी अपने स्तर कर रहे हैं। उन्होंने सोमवार को घटनास्थल का जायजा भी लिया था। साथ ही आरपीएफ अफसरों को रेलवे ट्रैक और इस सेक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों की सुरक्षा ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।


कन्नौज आरपीएफ थाना प्रभारी ओपी मीणा ने बताया कि रावतपुर से अरौल बिल्हौर तक रेलवे ट्रैक जीटी रोड पर आरपीएफ की टीमों ने एक कार और दो बाइकों से प्रतिदिन शाम छह से सुबह छह बजे तक ट्रैक की चेकिंग शुरू कर दी है। इसके अलावा रेलवे इंजीनियरिंग टीमें ट्रैक की अपने स्तर से चेकिंग कर रही हैं। वहीं, स्थानीय पुलिस अपने क्षेत्र से गुजरे रेलवे ट्रैक की निगरानी कर रही हैं। कानपुर सेक्शन से चलने व गुजरने वाली ट्रेनों में आरपीएफ का स्टाफ भी चलेगा। भीड़ भाड़ वाली ट्रेनों में तीन और कम भीड़ वाली ट्रेनों में आरपीएफ के दो जवान चलेंगे। कहीं भी गड़बड़ी नजर आने पर फौरन रेलवे और आरपीएफ अफसरों के सूचना देंगे।


Credit By Amar Ujala

Back to top button