खबर शहर , Agra News: जिले में नहीं थम रहा बुखार का कहर, दो मरीजों ने तोड़ा दम – INA
मैनपुरी। बुखार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिला अस्पताल पहुंचे बुखार के दो मरीजों की मौत हो गई। 23 मरीजों को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया। तीन अन्य को हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर किया गया।
मंगलवार सुबह से ही जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ रही। ओपीडी में 1155 मरीज उपचार के लिए पहुंचे। बिछवां क्षेत्र के गांव दुधौना निवासी शिव सिंह (50) कुछ दिनों से बुखार से पीड़ित थे। उनका निजी डॉक्टर के यहां उपचार चल रहा था। हालत बिगड़ने पर परिजन मंगलवार को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे यहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। भोगांव के नगला सुखू निवासी गीता देवी (55) को पिछले कुछ दिनों से सर्दी जुकाम के साथ बुखार था। हालत बिगड़ने पर परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सीएमएस डॉ. मदनलाल का कहना था कि दोनों मरीजों को मृत अवस्था में ही अस्पताल लाया गया था।
स्टाफ नर्स का वेतन काटा, डॉक्टर से मांगा स्पष्टीकरण
मैनपुरी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरसी गुप्ता ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिछवां और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहारा का निरीक्षण किया। इस दौरान स्टाफ नर्स अनुपस्थित मिली। स्टाफ नर्स का वेतन काटने के निर्देश दिए। वहीं समय से पहले पीएचसी से जाने वाले डॉक्टर से स्पष्टीकरण मांगा।
बिछवां में प्रसव कक्ष के निरीक्षण में स्टाफ नर्स सपना कई दिनों से अनुपस्थित मिलीं सीएमओ ने वेतन काटने के निर्देश दिए। एएनएम विमला यादव से प्रसव के संबंध में जानकारी ली। सीएमओ के पूछने पर एएनएम ने डिलेवरी टेबल की आवश्यकता बताई। यहां निरीक्षण में पैथोलॉजी कक्ष का गेट क्षतिग्रस्त मिला। सीएमओ ने मरम्मत के निर्देश दिए। पीएचसी सहारा में डॉ. राजेश दुबे एमओ समय से पहले जा चुके थे स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। सीएचओ को सभी प्रकार की जांचे करने के निर्देश दिए। चिकित्साधीक्षक से कहा कि एएनएम, आशा, आशा संगिनी से आभा आईडी आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाए जाएं।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार वर्मा, प्रभारी जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी रवींद्र सिंह गौर, फार्मासिस्ट सरफराज अली, आलोक कुमार, महेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।