देश – iPhone 16 फोल्डेबल फोन से पहले लॉन्च हुआ Huawei Mate XT ट्रिपल फोल्ड फोन, दुनिया की सबसे बड़ी स्क्रीन #INA

Huawei Mate XT अल्टीमेट डिजाइन तकनीक का एक आकर्षक टुकड़ा लगता है! इसका ट्राई-फोल्ड डिजाइन देखने में काफी आकर्षक है, खासकर 10.2-इंच डिस्प्ले के साथ जो फोल्ड हो जाता है. कैमरा सेटअप की बात करें इसमें हाई -रिजॉल्यूशन वाला 50-मेगापिक्सेल मेन कैमरा और 12-मेगापिक्सेल अल्ट्रावाइड और पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस हैं. इस डिवाइस में आपको 5,600mAh की बैटरी दी गई है ,जो लंबे समय तक यूज किया जा सकता है.

Huawei Mate XT कीमत

Huawei Mate XT अल्टीमेट डिजाइन से एक हाई-एंड डिवाइस के रूप में पेश किया गया है, इसकी कीमत इसके फीचर्स और डिजाइन को दर्शाती है. इस फोन के बेस मॉडल 16GB RAM और 256GB स्टोरेज के लिए लगभग 2,35,900 रुपये रखी गई है. वहीं 512GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत लगभग 2,59,500 रुपये रखी गई है. अगर आप 1TB स्टोरेज वैरिएंट को खरीदने का सोच रहे हैं तो इसे लगभग 2,83,100 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Huawei Mate XT कलर ऑप्शन

यह स्मार्टफोन डार्क ब्लैक और रेड कलर ऑप्शन में खरीदने के लिए उपलब्ध किया गया है. Huawei Vmall पर प्रीऑर्डर शुरू होने और चीन में 20 सितंबर को बिक्री की डेट तय होने से, ऐसा लगता है कि यह ग्लोबल उपलब्धता के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. 

डिजाइन

Huawei Mate XT अल्टीमेट डिजाइन अपने ट्राई-फौल्ड डिजाइन के साथ ज्यादा बेहतरीन डिस्प्ले अनुभव प्रोवाइट करता है. इस फोन का अनफोल्ड स्टेट 10.2-इंच LTPO OLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिजॉल्यूशन 3,184 x 2,232 पिक्सल है. 

पहले फोल्ड: इसमें 7.9-इंच LTPO OLED डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2,048 x 2,232 पिक्सल है. यह इंटरमीडिएट फोल्ड साइज स्क्रीन रियल एस्टेट और पोर्टेबिलिटी के बीच संतुलन बनाता है.

दूसरा फोल्ड: इसमें 6.4-इंच LTPO OLED डिस्प्ले जिसका रिजॉल्यूशन 1,008 x 2,232 पिक्सल है. यह छोटी, कॉम्पैक्ट स्क्रीन के साथ चलते-फिरते आसान हैंडलिंग और यूज के लिए डिजाइन की गई है.

कंपनी ने अभी तक Huawei Mate XT अल्टीमेट डिजाइन का यूज करने वाले पहले चिपसेट के बारे में जानकारी नहीं दी है. यह 16GB रैम से लैस किया गया है और यह 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज ऑप्शनों में खरीदने के लिए उपलब्ध है.

Huawei Mate XT बैटरी

Huawei Mate XT अल्टीमेट डिजाइन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.2, GPS, NFC और USB 3.1 टाइप-C पोर्ट शामिल किया गया हैं. यह बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के साथ आथा है, इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है और इस हैंडसेट में 5,600mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है जो फास्ट चार्जिग के साथ आती है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button