यूपी – UP News: आंधी-बारिश से क्षतिग्रस्त हुई ओएचई लाइन, 20 ट्रेनें प्रभावित, वंदे भारत समेत सात का रूट बदला – INA

आलमनगर-शाहजहांपुर रेलखंड पर उमरताली-दलेलनगर के बीच बारिश और आंधी के चलते बुधवार सुबह रेलवे की ओएचई लाइन क्षतिग्रस्त होने से रेल यातायात चार घंटे तक प्रभावित रहा। इस कारण बरेली से होकर गुजरने वाली वंदे भारत और राजधानी एक्सप्रेस समेत सात ट्रेनों का रूट बदल दिया गया।

चार ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट व शॉर्ट ओरिजनेट किया गया। इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। ओएचई लाइन से आपूर्ति बाधित होने से 10 ट्रेनों ने यात्रियों को चार घंटे तक इंतजार भी कराया। काफी संख्या में यात्रियों ने ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण बस अड्डों का रुख किया। दोपहर तीन बजे के बाद रेल यातायात सामान्य हो सका।

इन ट्रेनों के रूट बदले

22545 लखनऊ-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस लखनऊ-डालीगंज-सीतापुर-बरेली के रास्ते चलाई गई। इसके अलावा 20505 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस, 15073 सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस, 12327 हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस को लखनऊ-उन्नाव-बालामऊ के रास्ते और 13257 दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस को लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-गाजियाबाद के रास्ते चलाया गया।


यह ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजनेट
14236 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस, 14308 बरेली- प्रयागराज संगम एक्सप्रेस को लखनऊ से शॉर्ट ओरिजनेट किया गया। 14235 वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस और 14307 प्रयागराज संगम-बरेली एक्सप्रेस को लखनऊ स्टेशन से शॉर्ट टर्मिनेट किया गया।

चार घंटे की देरी से चलाई गई वंदे भारत एक्सप्रेस
22545 लखनऊ-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस को लखनऊ से तड़के 5:15 बजे के स्थान पर 9:05 बजे चलाया गया। यह ट्रेन चार घंटे देरी से सुबह 8:33 के स्थान पर दोपहर 12:21 बजे बरेली आई। 25546 देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को भी दोपहर 2:25 बजे के स्थान पर चार घंटे देरी से 18:25 बजे चलाया गया।


Credit By Amar Ujala

Back to top button