यूपी – UP News: आंधी-बारिश से क्षतिग्रस्त हुई ओएचई लाइन, 20 ट्रेनें प्रभावित, वंदे भारत समेत सात का रूट बदला – INA
आलमनगर-शाहजहांपुर रेलखंड पर उमरताली-दलेलनगर के बीच बारिश और आंधी के चलते बुधवार सुबह रेलवे की ओएचई लाइन क्षतिग्रस्त होने से रेल यातायात चार घंटे तक प्रभावित रहा। इस कारण बरेली से होकर गुजरने वाली वंदे भारत और राजधानी एक्सप्रेस समेत सात ट्रेनों का रूट बदल दिया गया।
चार ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट व शॉर्ट ओरिजनेट किया गया। इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। ओएचई लाइन से आपूर्ति बाधित होने से 10 ट्रेनों ने यात्रियों को चार घंटे तक इंतजार भी कराया। काफी संख्या में यात्रियों ने ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण बस अड्डों का रुख किया। दोपहर तीन बजे के बाद रेल यातायात सामान्य हो सका।
इन ट्रेनों के रूट बदले
22545 लखनऊ-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस लखनऊ-डालीगंज-सीतापुर-बरेली के रास्ते चलाई गई। इसके अलावा 20505 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस, 15073 सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस, 12327 हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस को लखनऊ-उन्नाव-बालामऊ के रास्ते और 13257 दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस को लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-गाजियाबाद के रास्ते चलाया गया।