देश – 'मैने नहीं पी मगर'…,सरकारी स्कूल में छात्राओं की बीयर पार्टी, वीडियो वायरल होते ही मच गया बवाल #INA
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक शर्मनाक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें कुछ छात्राएं सरकारी स्कूल के अंदर बीयर पीती दिखाई दे रही हैं. वीडियो के वायरल होते ही स्कूल प्रशासन में बवाल मच गया. सूचना मिलते ही शिक्षा अधिकारी एक्शन में आ गए और मामले की जांच में जुट गए.
सूत्रों की मानें पूरा मामला 29 जुलाई का है. पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिले के मस्तूरी क्षेत्र के भटचौरा गांव का है. यहां एक सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल की कुछ छात्राओं ने कक्षा के भीतर एक छात्रा का जन्मदिन मनाया था. इस दौरान उन्होंने बीयर पी थी. इस बीच एक छात्रा ने इस मंजर का वीडियो और तस्वीरें अपने फोन में कैद कर लीं. इसके कुछ महीनों बाद सोशल मीडिया पोस्ट कर दीं, जिसको लेकर हंगामा खड़ा हो गया. हालांकि पूरे केस की जांच भी शुरू कर दी गई.
तीन सदस्यीय समिति गठित
बिलासपुर के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) टीआर साहू ने बताया कि इन छात्राओं ने सॉफ्ट ड्रिंक के साथ बीयर का सेवन किया था. इसका कथित वीडियो भी हाल में सोशल मीडिया पर खूब प्रसारित हुआ था. 29 जुलाई को हुई इस कथित घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. यह तीन सदस्यीय समिति मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी.
अभिभावकों को भेजेंगे नोटिस
फिलहाल, साहू ने बताया कि जांच दल ने सोमवार को संबंधित छात्राओं और शिक्षकों के बयान लिए हैं. घटना की रिपोर्ट मंगलवार को सौंपी जाएगी. छात्राओं ने जांच दल को बताया कि उन्होंने वीडियो बनाते समय मौज-मस्ती के लिए बीयर की बोतलें लहराईं, लेकिन उन्होंने बीयर नहीं पी. वहीं एक अधिकारी ने बताया कि स्कूल में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए प्राचार्य और संस्था प्रमुख के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा, कथित जश्न मना रही लड़कियों के परिजनों को भी नोटिस जारी किया गया है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.