यूपी- UP: बाराबंकी में साधु पर हमला, BJP विधायक के सामने ही दौड़ा-दौड़ाकर पीटा; मंदिर में पेड़ काटने का किया था विरोध – INA

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में शिव मंदिर के पुजारी पर दबंगों ने जानलेवा हमला किया. आरोप है कि दबंगों ने संत को सरेराह दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. महंत ने मंदिर परिसर में लगे पेड़ों को काटने का विरोध किया था जिसके बाद दबंगों ने पुजारी की पिटाई कर दी. पुजारी का आरोप है कि यह पूरा घटनाक्रम भाजपा विधायक के सामने हुआ है लेकिन किसी ने भी उनकी मदद नहीं की. साथ ही पुजारी ने चेतावनी दी है कि अगर दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वह अपनी जान दे देंगे.

पूरा मामला बाराबंकी में हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर हरपालपुर से जुड़ा है. यहां के महंत मुकुंदपुरी ने आरोप लगाया है कि उन्होंने मंदिर परिसर में लगे पेड़ों को काटने का विरोध किया था इसलिए दबंगों ने उन्हें दौड़ा दौड़ाकर पीटा है. पुजारी ने आरोप लगाया कि वीरेंद्र सिंह, रामकुमार, बृजेश, अज्जू शुक्ला और रामचंद्र गिरी समेत करीब आधा दर्जन दबंगों ने भाजपा विधायक दिनेश रावत के सामने उनको पीटा लेकिन वह और उनके सुरक्षाकर्मी कुछ भी नहीं बोले.

पुजारी ने दी आत्महत्या की धमकी

महंत की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुजारी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि इस घटना से वह काफी आहत हैं. इसके साथ ही पुजारी ने ये धमकी भी दी है कि अगर पुलिस और प्रशासन ने जल्द ही आरोपियों को पकड़ा नहीं और सजा नहीं मिली तो वो अपनी जान दे देंगे. पुजारी ने आगे कहा कि वह एक सुसाइड नोट तैयार करेंगे और इन सभी आरोपियों का नाम उसमें डालकर आत्महत्या कर लेंगे.

आरोपियों की तलाश में पुलिस

मामले में पुलिस ने पुजारी की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस सभी आरोपियों की तलाश कर रही है. आसपास वालों का कहना है कि इन दबंगों का काफी दबदबा है. नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर के परिसर में लगे पेड़ों को काटने को लेकर पूरा विवाद हुआ था. पुजारी ने दबंगों को पेड़ काटने के लिए मना किया जो उन्हें इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने बुरी तरह से पुजारी को पीट दिया. पुजारी का ये भी आरोप है कि बीजेपी विधायक के सामने उनपर हमला किया गया लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.


Source link

Back to top button