यूपी – UP: 23 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का जल्द शुरू होगा निर्माण, गड़बड़ी मिलने पर रोक दिया गया था काम – INA

उत्तर प्रदेश को जल्द ही 23 नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिल जाएंगे। इन केंद्रों का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है। इनकी पुनरीक्षित लागत भी तय कर दी गई है।

प्रदेश में  23 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) के निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायत मिली थी। विभाग की ओर से विशेष टीम से जांच कराई गई। गड़बड़ियों को दूर करने के बाद अब इनका कार्य पूरा करने का आदेश दिया गया है। सभी पीएचसी के निर्माण के लिए कुल 20.57 करोड़ रुपये की लागत तय की गई थी। जिसे अब बढ़कर पुनरीक्षित लागत 34.44 करोड़ रुपये कर दी गई है। इस संबंध में विशेष सचिव अर्चना वर्मा ने स्वास्थ्य महानदेशक बृजेश राठौर को आदेश दिया है।

शासन की ओर से पत्र जारी कर इसका निर्माण कार्य जल्द शुरू किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। यह पीएचसी वाराणसी की गोबरहा, गाजीपुर की लहुरापुर, देवईथा, देवचन्दपुर, बरतर और बालापुर, आजमगढ़ की सलारपुर, शाहगढ़, लारपुर, कंधरापुर, मनचोभा, ऊंची गोदाम, छीही ब्रह्मण, कुशलगांव, बढ़ैया, बरौना व सिकरोर, जौनपुर की बरईपार, जयरामपुर और सरायडीह तथा बलिया की फरसाटार, इन्दरपुर और खन्दवा है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button