खबर शहर , Kannauj Scandal: भाई को बचाने के लिए किया ट्रांजेक्शन, नीलू ने कबूली सच्चाई…बुआ ने भाजपा नेता पर लगाए ये आरोप – INA
कन्नौज जिले में किशोरी दुष्कर्म कांड के सहआरोपी पूर्व ब्लॉक प्रमुख नीलू यादव और पीड़िता की बुआ ने पुलिस की कस्टडी रिमांड के दौरान कई अहम राज खोले हैं। दोनों ने पुलिस को बताया कि मुख्य आरोपी नवाब सिंह को बचाने का उन्होंने भरसक प्रयास किया था। नीलू ने भाई को बचाने के लिए किशोरी का मेडिकल परीक्षण न करवाने तथा कोर्ट में बयान न देने के एवज में पीड़िता की बुआ को चार लाख रुपये का ट्रांजेक्शन किया था। पुलिस ने इस संबंध में नीलू के पैतृक गांव से साक्ष्य एकत्र किए हैं।
बुधवार को कोर्ट के आदेश पर किशोरी दुष्कर्म कांड के सह आरोपी नीलू यादव व पीड़िता की बुआ को कड़ी सुरक्षा में जिला कारागार अनौगी से सदर कोतवाली लाया गया। सदर कोतवाल कपिल दुबे की जीप पर नीलू तो महिला थानाध्यक्ष रंजना पांडेय की जीप पर बुआ को लाया गया। एसपी के आदेश पर पूरे रूट की ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई तथा सदर कोतवाली को छावनी बना दिया गया। गेट पर बैरियर लगाकर भारी तादाद में पुलिस व पीएसी के जवानों को तैनात किया गया।