यूपी – UP: तीन करोड़ की धोखाधड़ी में फंसे थे ले. कर्नल, 800 करोड़ की निवेश का था करार, जेल में बंद थे…हो गई मौत – INA
तीन करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप में जेल में बंद रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल विजय कुमार तोमर की मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उन्होंने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में 800 करोड़ रुपये आगरा में निवेश के लिए करार किया था। उनकी कंपनी एवीएस इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड ने नूरी गेट की पेठा इकाइयों से निकलने वाले कचरे से बिजली और गैस बनाने के लिए फिनलैंड के क्लीन टेक ग्रुप से हाथ मिलाया था।
फरवरी 2023 में लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट आयोजित की गई थी। इसमें आगरा में बड़े पैमाने पर निवेश के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर हुए थे। उनमें एक कंपनी एवीएस इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड थी। रिटायर्ड लेफ्टिनेट कर्नल विजय कुमार तोमर उसके निदेशक थे। उन्होंने कचरा प्रबंधन के क्षेत्र में नगर विकास विभाग में 800 करोड़ रुपये निवेश के लिए एमओयू किया था।