देश – IPL 2025: मिचेल स्टार्क नहीं इस भारतीय तेज गेंदबाज के पीछे भागेगी KKR, अभी से कर ली है तैयारी! #INA

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित होने वाला है. अब तक सभी 10 टीमों ने अपने-अपने टारगेट प्लेयर्स की लिस्ट तैयार कर ली होगी. कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें, तो फ्रेंचाइजी इस बार नीलामी में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क नहीं बल्कि एक भारतीय तेज गेंदबाज को खरीदने के लिए पूरी कोशिश करेगी.

भारतीय पेसर के पीछे भागेगी KKR

पिछले आईपीएल ऑक्शन से कोलकाता नाइट राइडर्स ने तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा था. खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन भी किया और अपनी टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई. हालांकि, फ्रेंचाइजी ने इस तेज गेंदबाज को IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया. 

लेकिन, अब इस बार मेगा ऑक्शन है और इसमें कई ऐसे बड़े खिलाड़ी आने वाले हैं, जिन्हें खरीदने के लिए केकेआर कुछ भी करेगी. इसमें भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम भी शामिल होगा. जी हां, इस बार मुख्य तेज गेंदबाज के रूप में KKR शमी पर दांव लगा सकती है. शमी ना केवल एक मार्की प्लेयर हैं बल्कि उनके टीम में होने से कोलकाता को होम एडवांटेज भी मिलेगा.

पहले भी KKR का हिस्सा रह चुके हैं शमी

मोहम्मद शमी ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2013 में 3 बार आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ की थी. हालांकि, वह एक ही सीजन केकेआर में रहे, क्योंकि आईपीएल 2014 में उन्हें रिलीज कर दिया गया. ऐसे में अब केकेआर अपने पुराने खिलाड़ी को भी फिर खरीदना चाहेगी.

KKR ने 6 प्लेयर्स को किया रिटेन

IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया. इसमें आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह और हर्षित राणा का नाम शामिल है. अब चूंकि उन्होंने 6 प्लेयर्स को रिटेन कर लिया है, तो KKR के पास कोई आरटीएम कार्ड नहीं बचा है.

मोहम्मद शमी के IPL रिकॉर्ड

मोहम्मद शमी ने 77 मैचों में गेंदबाजी की है, जिसमें 30.41 के औसत से 79 विकेट लिए हैं. इस दौरान शमी ने 8.63 की इकोनॉमी से रन दिए. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: ये हैं 5 सबसे खतरनाक ओपनर्स, मेगा ऑक्शन में इन्हें खरीदने के लिए जरूर होगी बिडिंग वॉर

ये भी पढ़ें: IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने मेगा ऑक्शन के लिए बना ली है स्पेशल स्ट्रैटजी, 41 करोड़ में मिल खरीद लेगी मैच विनर्स


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button