खबर शहर , Vande Bharat: आगरा कैंट से वाराणसी का सफर होगा आसान, 16 सितंबर को वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ – INA
आगरा कैंट-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन अब 16 सितंबर को होगा। पहले 15 को उद्घाटन होना था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय से नई तारीख का पत्र आया है।
आगरा कैंट-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस समेत आठ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को प्रधानमंत्री 15 सितंबर को हरी झंडी दिखाने वाले थे। किसी कारणवश अब 16 सितंबर को उद्घाटन होगा। रेलवे वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय से तारीख बदली गई है। अब 16 को उद्घाटन होगा।
उद्घाटन समारोह की तैयारियां कर ली हैं। कमेटी भी बना दी है। उद्घाटन वाले दिन वंदे भारत एक्सप्रेस प्लेटफार्म नं. 6 से रवाना होगी। 200 स्कूली बच्चे भी ट्रेन में निशुल्क सफर करेंगे। आगरा से कानपुर तक आगरा रेल मंडल का क्रू और कानपुर से वाराणसी तक कानपुर का क्रू ट्रेन का परिचालन करेगा। आठ कोच की आगरा वंदे भारत में 530 सीटें रहेंगी। इसमें चेयरकार की 478 एवं एग्जीक्यूटिव क्लास की 52 सीटें रहेंगी।