यूपी – Kanpur: हमसफर एक्सप्रेस के एसी कोच में रेलकर्मी ने किशोरी को छेड़ा, भीड़ ने पीटा, मौत – INA

बरौनी-दिल्ली हमसफर (क्लोन स्पेशल) एक्सप्रेस के एसी कोच में रेलकर्मी ने किशोरी से छेड़छाड़ कर दी। इस पर भीड़ ने उसे जमकर पीटा। कानपुर सेंट्रल पर जीआरपी ने उसे उतारा और लेकर थाने पहुंचे। यहां मेडिकल की बात सुनते ही हालत बिगड़ गई। एंबुलेंस से उसे केपीएम अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। प़ीड़िता की मां की तहरीर पर जीआरपी ने रिपोर्ट दर्ज कर लखनऊ ट्रांसफर कर दी।

बिहार के मुजफ्फरपुर के सरमस्तीपुर निवासी प्रशांत कुमार (34) रेलवे में ग्रुप डी कर्मचारी था। मुजफ्फरपुर में ही उसकी तैनाती थी। वह दिल्ली जाने के लिए मंगलवार देर रात सीवान से हमसफर (क्लोन स्पेशल) एक्सप्रेस 02563 में जनरल टिकट पर सवार हो गया। टीटी ने पेनाल्टी लेकर इसका एसी का टिकट बना दिया था। उसे आश्रित कोटे से नौकरी मिली थी। इसी कूपे की सीट नंबर 41 और 42 पर गुरुग्राम निवासी परिवार भी सफर कर रहा था। देर रात 11:30 बजे करीब किशोरी को प्रशांत ने बहलाफुसलाकर अपनी सीट पर बैठा लिया। आरोप है इसी दौरान छेड़छाड़ की।


पीड़ित किशोरी ने मां को घटना की जानकारी दी तो उसने परिजनों और अन्य यात्रियों को बताया। इस पर आक्रोशित भीड़ ने पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान ट्रेन लखनऊ के ऐशबाग स्टेशन को पार कर चुकी थी। ट्रेन बुधवार तड़के 4:35 बसे सेंट्रल स्टेशन पहुंची जहां जीआरपी ने उसे हिरासत में ले लिया। वह थाने तक पैदल गया। पीड़िता की मां ने जीआरपी थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। हिरासत में लेने की बात सुनते ही उसकी तबीयत बिगड़ गई। दोपहर 12 बजे के करीब उसे एंबुलेंस से केपीएम अस्पताल भेजा गया।


दोपहर 2.05 बजे डॉ. सरोजनी सिंह मेडिकल के लिए पहुंची तबतक उसका शरीर ठंडा पड़ गया था। ईसीजी में कोई हरकत न देखकर दोपहर 3.10 बजे उसे मृत घोषित कर दिया गया। अस्पताल प्रबंधन ने शव पोस्टमार्टम हाउस में रखवाकर कलक्टरगंज पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने फोन कर परिजनों को अवगत कराया। प्रशांत के चाचा आर सिंह के पहुंचने पर गुरुवार देरशाम जीआरपी ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जीआरपी प्रभारी के मुताबिक प्रशांत के खिलाफ प़ड़िता की मां की तहरीर पर छेड़छाड़ और पॉक्सो संबंधी धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। घटनास्थल लखनऊ ऐशबाग होने के चलते मुकदमा वहीं स्थानांतरित किया गया है। संबंधित जीआरपी ही विवेचना करेगी।


छेड़छाड़ कर धमकाया, टॉयलेट में जाकर बेटी ने मां को सुनाई आपबीती
रेलकर्मी प्रशांत कुमार के खिलाफ शिकायत करने वाली पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने पहले तो बेटी को बहलाफुसलाकर सीट पर बैठा लिया था। फिर किशोरी से छेड़छाड़ की। विरोध जताने पर आरोपी ने उसे धमकाया। डरी सहमी वह चुपचाप बैठी रही। कुछ देर बाद मां संग टॉयलेट गई। वह उसने आपबीती सुनाई।


Credit By Amar Ujala

Back to top button