खबर शहर , Agra News: सोरोंजी में पाइप लाइन बिछाने के लिए कार्य शुरू – INA
कासगंज। केंद्र सरकार की अमृत योजना के तहत तीर्थ नगरी में हर घर में नल लगेगा। इसके तीर्थनगरी सोरोंजी में 43 किलोमीटर की पानी की पाइप लाइन डालने का काम शुरू हो गया है। इस परियोजना में चार नए नलकूप भी तीर्थनगरी में लगाए जाएंगे। इस कार्य पर 21.61 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। जल निगम ने नगर पालिका के अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर प्रारूप तैयार किया था। इसके बाद अमृत योजना के तहत सभी निकायों में हर घर में नल लगाने की योजना के तहत सोरोंजी में 21 करोड़ 61 लाख रुपये की धनराशि से वाटर पाइप लाइन डालने का काम शुरू हो गया है। योजना के तहत चार नए नलकूप के अतिरिक्त ओवरहेड टैंक का भी निर्माण होगा। इससे जल की आपूर्ति निर्बाध हो सके। इस योजना में तीर्थनगरी में वाटर पाइप लाइन डालने का काम भी शुरु हो चुका है। पाइपलाइन नगर की मुख्य मार्गों, गली व मोहल्ला में बिछाई जाएगी।