यूपी – राजा महेंद्र प्रताप राज्य विवि: धरी रह गईं तैयारी, बारिश से विशेष परीक्षा स्थगित, अब इस दिन होंगी परीक्षाएं – INA
हाथरस के पीसी बागला महाविद्यालय में 12 सितंबर से शुरू होने वाली विवि की विशेष परीक्षा बारिश के कारण स्थगित कर दी गई। परीक्षा नियंत्रक ने आदेश जारी करते हुए विशेष परीक्षा की परिवर्तित तिथियों की घोषणा कर दी।
जिले के सभी महाविद्यालयों से करीब 1300 परीक्षार्थी इस परीक्षा में पंजीकृत हैं। राजा महेंद्र प्रताप राज्य विवि ने बीए, बीएससी व बी.कॉम के पांचवें व छठवें सेमिस्टर में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को सर्शत विशेष परीक्षा में शमिल होने का मौका दिया है। पूर्व में जारी कार्यक्रम के अनुसार 12 सितंबर से विशेष परीक्षा शुरू होनी थी। पीसी बागला महावद्यालय को परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया था। कॉलेज प्रशासन परीक्षा की तैयारियां पूर्ण करने में जुटा था।
इस बीच 11 सितंबर शाम से शुरू हुई भारी बारिश की वजह से परीक्षा स्थगित कर दी है। विवि के परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार यादव ने आदेश जारी करते हुए परीक्षा की परिवर्तित तिथि जारी कर दी हैं। इस आदेश के अनुसार 12 सितंबर को प्रस्तावित परीक्षा अब 18 सितंबर को निर्धारित की गई है। 13 सितंबर को प्रस्तावित परीक्षा 19 सितंबर को होगी। वहीं, 14 सितंबर को प्रस्तावित परीक्षा अब 20 सितंबर को होना तय हुआ है।
विवि की विशेष परीक्षा 12 सितंबर से शुरू होनी थी। कॉलेज में परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई थीं। भारी बारिश के कारण विवि ने परीक्षा रद्द कर दी है। निर्धारित तिथियों पर विशेष परीक्षा का आयोजन होगा।– महावीर सिंह छौंकर, प्राचार्य, पीसी बागला महाविद्यालय।