खबर शहर , घटना का वीडियो बनाता रहा दरोगा: बारिश में कीचड़ के छींटे पड़ने पर बबाल, फायरिंग, तीन घायल, एक दबोचा – INA
अलीगढ़ में थाना लोधा क्षेत्र के खेरेश्वर चौराहे के पास 12 सितंबर को बारिश के दौरान तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो कार से सड़क पर गुजर रहे बाइक सवार के ऊपर कीचड़ उछल जाने को लेकर पहले कहासुनी हुई फिर बाद में मारपीट, फायरिंग के साथ बवाल हो गया। इस बीच पहुंचे बाइक सवार के साथियों ने पुलिस की मौजूदगी में ही कार पर डंडे बरसाने शुरू कर दिए। कार सवार युवकों से भी मारपीट की। फायरिंग भी की गई। इससे तीन लोग घायल हो गए। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
घटना 12 सितंबर दोपहर 12: 30 बजे की है। थाना लोधा क्षेत्र के गांव केशोपुर जोफरी निवासी नवीन कुमार अपनी स्कॉर्पियो कार द्वारा दवा लेने गांव नेहरा जा रहा था। थाना रोरावर क्षेत्र में खेरेश्वर चौराहा से लोधा की तरफ मुड़ते वक्त कार से वहां से गुजर रहे बाइक पर सवार तीन लोगों पर पानी व कीचड़ के छींटे पड़ गए। जिस पर बाइक सवारों ने कार को रोक लिया। फिर कार चला रहे युवक को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया।
शोर शराबा होने पर स्थानीय लोगों ने बीच- बचाव करा दिया, लेकिन बाइक सवार इस घटना से बेहद नाराज हो गए। उन्होंने फोन पर अपने कुछ अन्य साथियों को बुला लिया। दो बाइक व कार में सवार होकर पहुंचे करीब 10-12 युवकों ने खेरेश्वर चौराहे पर उत्पात मचाना शुरू कर दिया। कार पर लाठी-डंडों से गाड़ी के शीशों को तोड़ डाला। आरोप है कि युवकों ने सरेआम पिस्टल लहरा दी। जिसे देख लोगों में खलबली मच गई। पिस्टल लहराते हुए युवक सड़क के दूसरी ओर थाना लोधा क्षेत्र में पहुंच गए और हलवाई रामू पंडित के बेटे और भाई पर हमला बोल दिया। फायरिंग में रामू पंडित का बेटा हाथ में गोली लगने से घायल हो गया