खबर शहर , UP News: सजगता से पलटने से बची मालगाड़ी, ग्रामीणों ने मचाया शोर…गार्ड ने कंट्रोल रूम को दी सूचना – INA

उत्तर प्रदेश के आगरा में बुधवार की रात से शुरू हुई बारिश बृहस्पतिवार को भी जारी रही। लगातार बारिश से बरहन के गांव नगला गोकुल के समीप डेडिकेटेड फ्रेट रेलवे कॉरिडोर रेल लाइन की मिट्टी धंस गई। उसी दौरान रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी आ रही थी। ग्रामीणों की सजगता से वह पलटने से बच गई। ग्रामीणों के शोर मचाने पर गार्ड ने कंट्रोल को सूचना दी। इसके साथ ही ग्रामीणों ने रेलवे पुलिस व बरहन पुलिस को भी बुला लिया।

ग्रामीण प्रेमपाल के मुताबिक बृहस्पतिवार सुबह करीब 7 बजे बरहन के गांव नगला गोकुल के समीप गांव के छोटे-छोटे बच्चे खेल रहे थे। उन्होंने मिट्टी को धंसता देख शोर मचाया। करीब 20 मीटर हिस्से की मिट्टी धंस गई। रेलवे ट्रैक के नीचे लगी लोहे की फेंसिंग भी गिरने लगी। कानपुर से दिल्ली की ओर अप ट्रैक के विद्युत पोल के किनारे की मिट्टी भी धंस गई।

ग्रामीणों को शोर मचाता देख मालगाड़ी के चालक और गार्ड अलर्ट हुए। ग्रामीण महावीर ने बताया कि डीएफसी के जेई रूपेश कुमार ने धंस रही मिट्टी को रोका। उस जगह को ठीक किया। इस दौरान ट्रैक से गुजरने वाली मालगाड़ियों को कॉशन लगाकर धीमी गति से दिल्ली की ओर रवाना किया गया।


Credit By Amar Ujala

Back to top button