खबर शहर आगरा: 85 साल में दूसरी बार मूसलाधार बारिश का साक्षी बना शहर, 151 मिमी बारिश हुई है दर्ज – INA
आगरा-हाथरस राजमार्ग पर टोल वसूल रही कंपनी ने रामनगर में जलभराव न हो इसके लिए कंपनी ने 2 करोड़ 41 लाख रुपये से नालों का निर्माण कराया। दो दिन की बारिश में ही नाले चोक
आगरा में 48 घंटों से हो रही बारिश को अधिकांश लोगों ने पहली बार देखा है। 85 साल बाद यह दूसरा मौका है, जब आगरा में एक ही दिन में ऐसी मूसलाधार बारिश हुई कि महज 24 घंटे के अंदर 151 मिमी बारिश दर्ज की गई। इससे पहले 16 सितंबर 1939 को आगरा में 286 मिमी बारिश का रिकॉर्ड है जो अब तक टूट नहीं पाया है। महज एक दिन में ही शहर में इतनी बारिश हो चुकी है कि सितंबर की औसत बारिश इससे कहीं कम है।
आगरा शहर में तीन दिनों के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया था। बुधवार से शुरू हुई बारिश बृहस्पतिवार को भी जारी रही। 85 साल में यह दूसरा मौका है, जब आगरा के लोगों ने सितंबर में इतनी बारिश देखी है। पिछले 24 घंटों में जिले में 151 मिमी बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है। इससे एक दिन पहले 54 मिमी बारिश हुई थी। सितंबर में बारिश का औसत 111.1 मिमी है।
दो साल से सितंबर में बारिश औसत से कम थी, लेकिन इस बार बृहस्पतिवार की बारिश ने ही पूरे माह का औसत पार कर दिया। मौसम विभाग ने शुक्रवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दिन में बारिश के आसार बने रहेंगे। शनिवार से बारिश में कमी आएगी।
आंकड़ों की नजर में सितंबर