यूपी – Lakhimpur Kheri: बारिश और तेज हवा से गिरी कच्ची दीवार, पिता की मौत, छह साल का पुत्र गंभीर घायल – INA
लखीमपुर खीरी के मितौली क्षेत्र में दो दिनों से हो रही बारिश व बृहस्पतिवार रात में चली तेज हवा से एक घर की कच्ची दीवार गिर गई, जिसके नीचे दबकर एक ग्रामीण की मौत हो गई। उसका छह वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
मितौली थाना क्षेत्र के दानपुर गांव में तेज हवा व बारिश के बीच घर की कच्ची दीवार गिर गई। दीवार पर पड़े टीन शेड के नीचे चारपाई पर लेटे कल्लू उर्फ रमाकांत और उनका छह वर्षीय पुत्र अर्पित मलबे में दब गए। पत्नी पूजा देवी के शोर मचाने पर पड़ोस के लोगों ने मिट्टी हटाकर दोनों को बाहर निकाला। दीवार के नीचे दबे कल्लू उर्फ रमाकांत पुत्र कर्ताकृष्ण (44) की मौके पर मौत हो गई। अर्पित घायल हो गया।
सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक राजू राव, उपनिरीक्षक प्रशांत श्रीवास्तव नायब तहसीलदार अखिलेश मौर्या, कानूनगो जितेन्द्र चंदेल, लेखपाल शिवकुमार सिंह व हल्का लेखपाल विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे। उपजिलाधिकारी को मौके पर बुलाने के लिए अड़े परिजन थाना प्रभारी व नायब तहसीलदार के समझाने पर शव का पोस्टमार्टम कराने को राजी हुए।