खबर आगरा: 20 रुपये की पार्किंग के वसूले 100 रुपए – Bharat Tv News. – INA

आगरा। ताजमहल मेट्रो स्टेशन की पार्किंग में वसूली का मामला सामने आया है। यहां 20 रुपये पार्किंग के एवज में 100 रुपये वसूले गए हैं। टैक्सी ड्राइवर को फर्जी रसीद भी दी गई। उगाही के इस खेल पर टैक्सी ड्राइवर ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की है। भारत टीवी न्यूज़ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।वीडियो में टैक्सी ड्राइवर ने बताया कि वो दो विदेशी सैलानियों को लेकर पश्चिमी गेट स्थित ताजमहल मेट्रो स्टेशन पहुंचा था। स्टेशन पर सैलानी उतारने के बाद उसने गाड़ी पार्किंग में लगा दी। यहां पार्किंग चालक के एक व्यक्ति ने उसे सौ रुपये की पर्ची थमा दी। पर्ची भी फर्जी थी। उसने बताया कि यहां पिछली बार वे जब आए थे तो उनसे 20 रुपये पार्किंग के लिए गए थे। इस बार 100 रुपये की पर्ची क्यों दी जा रही है। इस पर चालक की एक न सुनी। चालक का कहना है कि पर्ची भी फर्जी है। चालक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं मेट्रो के संयुक्त महा प्रबंधक जनसंपर्क विभाग पंचानन मिश्रा ने बताया कि मेट्रो पार्किंग में मशीन द्वारा प्रिंटेड रसीद ही दी जाती है। इस प्रकार की रसीद मेट्रो के किसी भी स्टेशन पर नहीं है। मेट्रो की पार्किंग रसीद में टाइम, डेट और गाड़ी नंबर तीनों प्रिंटेड होते हैं। वायरल वीडियो में किया गया दावा गलत है।

Post Views:
11


Credit By . . .

Back to top button