खबर शहर , मधुमेह रोगियों के लिए खुशखबरी: अब जल्दी भरेंगे घाव, IIT-BHU में हुआ शोध, अल्सर भी होगा ठीक; पढ़ें खबर – INA
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (BHU) के स्कूल ऑफ मटेरियल्स साइंस एंड टेक्नोलॉजी के शोधकर्ताओं ने पारंपरिक आयुर्वेदिक औषधि ‘पंचवल्कल’ के मिश्रण को विकसित कर नया रूप देने में सफलता प्राप्त कर ली है।
विज्ञानियों द्वारा बनाया गया स्थिर ‘सॉल्यूशन’ और बॉयोडिग्रेडेबल ‘पैच’ न सिर्फ किसी भी प्रकार के घाव, ऑपरेशन के बाद लगे चीरे में उपयोगी साबित होगा बल्कि मधुमेह रोगियों को होने वाले अल्सर या उनके घावों को ठीक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
इस शोध को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के आयुर्वेद संकाय के पूर्व डीन और प्रसिद्ध गुदा रोग विशेषज्ञ पद्मश्री प्रोफेसर मनोरंजन साहू के साथ मिलकर विकसित किया गया है, जिन्होंने नैदानिक परीक्षण और इन प्रयोगों की सफलता में योगदान दिया।