यूपी – Varanasi News: BHU में 17 सितंबर से शुरू होंगी कक्षाएं, आज से संकायवार सत्यापन; समिति करेगी जांच – INA

बीएचयू में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में स्नातक में दाखिले की प्रक्रिया अब अंतिम दौर में हैं। सीट लॉक करने, ऑनलाइन फीस जमा करने की प्रक्रिया के बाद अब शुक्रवार को विद्यार्थी विश्वविद्यालय पहुंचेंगे।

विश्वविद्यालय में बीए, बीएससी, बीकॉम समेत अन्य पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं के प्रमाणपत्रों का संकायवार सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद फाइनल सूची जारी की जाएगी। 17 सितंबर से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। 

विश्वविद्यालय में इस बार स्नातक प्रथम वर्ष में अलग-अलग पाठ्यक्रमों में 8000 अभ्यर्थियों ने दाखिला लिया है। पिछले दिनों सीट लॉक करने के साथ ही ऑनलाइन फीस भी विद्यार्थियों ने जमा कर दिया है। अब विश्वविद्यालय में 17 सितंबर से कक्षाएं चलाए जाने का निर्णय लिया गया है। इसे देखते हुए विश्वविद्यालय में केंद्रीय प्रवेश समिति की ओर से 13-14 सितंबर को विद्यार्थियों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन कराया जाना है। 

पाठ्यक्रमवार इसका पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। संबंधित संकायों में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक प्रमाणपत्रों का सत्यापन विद्यार्थी करवा सकेंगे।


यहां होगा सत्यापन

बीए आर्ट्स कला संकाय
बीएससी मैथ विज्ञान संकाय
बीएससी बायोलॉजी विज्ञान संकाय
बीकॉम वाणिज्य संकाय 
बीए एलएलबी विधि संकाय
शास्त्री एसवीडीवी
बीवॉक आरजीएससी मिर्जापुर
बीएससी कृषि    कृषि विज्ञान संकाय
बीटेक (डेयरी टेक्नोलॉजी) कृषि विज्ञान संकाय
बीटेक (फूड टेक्नोलॉजी) कृषि विज्ञान संकाय
बीए सोशल साइंस     सामाजिक विज्ञान संकाय


काशी विद्यापीठ में 11 पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम जारी
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सत्र 2024-25 के 11 पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। इसमें पीजी के आठ और तीन स्नातक पाठ्यक्रम हैं। अभ्यर्थी प्रवेश पोर्टल के माध्यम से परिणाम की जानकारी कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद अब काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 

विश्वविद्यालय में जिन पाठ्यक्रमों के परिणाम जारी किए गए हैं, उनमें स्नातक में बीएससी कृषि, बीए एलएलबी पांच वर्षीय इंट्रीग्रेटेड प्रोग्राम और बीसीए शामिल हैं। इसके अलावा स्नातकोत्तर में एमए, एमएससी गृह विज्ञान, एमए इतिहास, मनोविज्ञान, राजनीतिशास्त्र, समाजशास्त्र, एमएड, एमएसडब्लयू, एमएससी बॉटनी के परिणाम घोषित किए गए हैं। ब्यूरो


पीजी में दाखिले के लिए दो दिन होगी काउंसिलिंग
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सत्र 2024-25 के लिए स्नातकोत्तर के जिन पाठ्यक्रम में प्रवेश परीक्षा नहीं कराई गई थी, उनमें दाखिले के लिए बृहस्पतिवार को काउंसिलिंग की तिथि जारी कर दी गई। 18-19 सितंबर को अलग-अलग विभागों में काउंसिलिंग होगी। अभ्यर्थियों को फीस जमा करने की सूचना उनके मोबाइल पर मिलेगी। 

विश्वविद्यालय में 35 पाठ्यक्रमों में मानक से कम आवेदन होने की वजह से इसमें प्रवेश परीक्षा नहीं करवाई गई थी। कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय ने बताया कि बृहस्पतिवार को काउंसलिंग की पूरी प्रक्रिया जारी कर दी गई। बीलिब, एमलिब, एमए इकोनामिक्स, गांधी अध्ययन, हिंदी, दर्शनशास्त्र, योगा, संस्कृत, उर्दू समेत 26 पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग 18-19 सितंबर को कराई जाएगी। पूरा कार्यक्रम वेबसाइट पर अपलोड करा दिया गया है। 

कुलसचिव ने कहा कि अगर कोई अभ्यर्थी निर्धारित तिथि में फीस जमा नहीं करता है तो उसकी सीट निरस्त मानी जाएगी। प्रमाणपत्रों का भौतिक सत्यापन उनके पाठ्यक्रम से संबंधित विभाग में ही कराया जाएगा। इसके बाद फीस जमा करने की तिथि प्रोविजनल प्रवेश सूची में दी जाएगी। 

सभी अभ्यर्थी प्रवेश पोर्टल के माध्यम से गेट पास डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए समर्थ पोर्टल पर रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी को यूजर नेम एवं पासवर्ड के लिए अपनी जन्मतिथि का उपयोग करना होगा। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button