खबर शहर , Unnao: पांच हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा गया कोतवाल का चालक, लकड़ी काटने वाले ठेकेदार से मांगी थी घूस – INA

लकड़ी ठेकेदार से पेड़ों की कटान के एवज में पांच हजार की घूस मांगने वाले सफीपुर कोतवाली में तैनात सिपाही आरक्षी चालक को भ्रष्टाचार निवारण इकाई ने रंगेहाथों पकड़ लिया। माखी में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद टीम उसे साथ लखनऊ ले गई। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के मरौंदा मझवारा निवासी सोनू रावत लकडी कटान का काम करता है। सोनू का आरोप था कि सफीपुर कोतवाली में तैनात आरक्षी चालक वीरेंद्र सिंह यादव ने लकड़ी कटान के नाम पर पांच हजार रुपये मांगे थे।

न देने पर फर्जी आरोप में जेल भेजने की धमकी दे रहा था। सोनू ने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निवारण इकाई से की थी। प्राथमिक जांच में मामला सही पाए जाने पर बुधवार को प्रभारी निरीक्षक अरुणेश कुमार गुप्ता टीम के साथ सफीपुर पहुंचे। इसी बीच सोनू ने आरक्षी से संपर्क किया तो उसने सफीपुर कोतवाली से 200 मीटर दूर हरदोई-उन्नाव मार्ग पर तिवारी मिष्ठान भंडार के पास उसे बुलाया। जैसे ही आरक्षी ने पांच हजार रुपये हाथ में लिऐ।


वैसे ही भ्रष्टाचार निवारण इकाई के सदस्यों ने उसे दबोच लिया। प्रभारी निरीक्षक अरुणेश कुमार गुप्ता ने बताया कि आरक्षी चालक का रुपये लेते एक वीडियो भी पूर्व में वायरल हुआ था। जिसकी शिकायत भी की गई थी। टीम विवाद को देखते हुए आरक्षी को गिरफ्तार कर माखी थाने लाई। यहां पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। टीम में छह निरीक्षक, चार हेड कांस्टेबल व दो लोकसेवक शामिल रहे।


Credit By Amar Ujala

Back to top button