खबर शहर , Agra News: कहीं 20 घंटे तो कहीं 24 घंटे बाद शुरू हुई विद्युत आपूर्ति – INA

कासगंज। बारिश के कारण भिटौना स्थित बिजलीघर में पानी भर जाने के कारण शहरी इलाके की आपूर्ति कहीं 20 घंटे प्रभावित रही तो कहीं 24 घंटे। पानी की निकासी होने के बाद शहरी इलाकों की विद्युत आपूर्ति शुरू हुई और कुछ ग्रामीण इलाकों की आपूर्ति शुरू हुई। इस आपदा में 12 विद्युत पोल गिर गए वहीं कई स्थानों पर लाइनों में फॉल्ट हो गया। डीएम मेधा रूपम ने शुक्रवार को बिजलीघर का निरीक्षण किया और विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के निर्देश दिए।भिटौना के बिजलीघर में बुधवार की रात को ही पानी भर गया था, जिसके कारण कई इलाकों की विद्युत आपूर्ति प्रभावित होने लगी। बृहस्पतिवार की सुबह 8 बजे शहर के आवास विकास कॉलोनी इलाके को छोड़कर पूरे शहरी क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति गुल हो गई। विद्युत निगम ने पूरे दिन बिजलीघर में भरने पानी को नगरपालिका की सक्शन मशीन, दमकल की गाड़ियों और पंपसेट से लगातार निकलवाया। तब कहीं जाकर शुक्रवार तड़के पांच बजे कुछ इलाकों में विद्युत आपूर्ति बहाल हुई। इसके बाद शेष हिस्सों की आपूर्ति 3-4 घंटे बाद सुचारू हो सकी। ग्रामीण फीडरों की आपूर्ति भी सुचारू हो गई, लेकिन जिन फीडर की लाइनों पर पोल टूटे थे और लाइन में फाल्ट था उसके कारण भरसौली, महेवा सहित अन्य इलाकों में विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं हो पाई। बिलराम फीडर पर आपूर्ति करीब 12 बजे शुरू हो सकी। शुक्रवार को दिन में हुई बारिश से फिर बिजलीघर में पानी भरा, लेकिन साथ के साथ बिजली घर में भरे पानी को निकालना शुरू कर दिया गया। डीएम मेधा रूपम ने विद्युत निगम के अधिकारियों के साथ बिजलीघर का निरीक्षण किया और आपूर्ति सुचारू रखने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत निगम को इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए टेक्निकल टीम गठित कर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।


Credit By Amar Ujala

Back to top button