खबर शहर , Agra News: बैंक प्रबंधक के सहित छह पर धोखाधड़ी का केस – INA
कासगंज। सोरोंजी के एक युवक ने भारतीय स्टेट बैंक सोरों के शाखा प्रबंधक सहित छह लोगों के खिलाफ पांच लाख रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सोरोंजी के गांव अडूपुर निवासी संजीव के अनुसार, उसने एसबीआई की सोरों स्थित शाखा से मुद्रा डेयरी लोन कराया था। बैंक ने पांच लाख रुपये की मंजूरी दी। बैंक ने उससे खरीदी जाने वाली भैंस का हुलिया और भैंस स्वामी के खाते का नंबर मांगा। उसने यह खाता नंबर बैंक में दे दिया लेकिन उस खाते में रुपये नहीं आए। संजीव का आरोप है कि ऋण की धनराशि कलक्टर, मटरू, मीरा देवी, उदयवीर और रजनीश के खाते में भेज दी गई। जब उसने शाखा प्रबंधक से बात की तो उन्होंने उसे फटकार कर भगा दिया। कस्टमर केयर पर 8 बार फोन करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। संजीव द्वारा दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि बैंक प्रबंधक कुछ लोगों के माध्यम से ग्राहकों को फंसाते हैं और ऋण कराते हैं। ग्राहकों से मोटा कमीशन लिया जाता है। जब उसने बार बार शिकायत की तो उसे अब एक्सीडेंट कराने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है। साथ ही बैंक प्रबंधक उससे ऋण की रकम वसूली का दबाव बना रहे हैं। संजीव के अनुसार, रजनीश ने उससे कागजों पर हस्ताक्षर कराए थे। वह खुद को बैंक का फील्ड अफसर बताता है। पीड़ित ने सोरों कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। सीओ सदर विजय कुमार राणा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच-पड़ताल की जा रही है।