खबर शहर , Kanpur: मुख्यमंत्री बोले- मुस्लिम क्षेत्रों में भी बूथ कमेटी बनाइए, आजमगढ़, रामपुर की तरह सीसामऊ भी जीतना है – INA

सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को भाजपा पदाधिकारियों और सीसामऊ क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की। पहली बार मुख्यमंत्री ने भाजपा संगठन मंत्री के तरीके से बैठक की। उन्होंने पूछा कि जब सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में कुल 275 बूथ हैं, तो सिर्फ 175 बूथ कमेटियां ही क्यों बनाई गईं। बाकी क्यों नहीं। इस पर कहा गया कि बाकी मुस्लिम क्षेत्रों में हैं तो उन्होंने कहा कि अधूरी नहीं पूरी बूथ कमेटियों का गठन कर अल्पसंख्यकों से भी घर-घर जाकर बात करें। बोलें आजमगढ़ और रामपुर की तरह सीसामऊ भी जीतना है।

इस काम के लिए उन्होंने पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा को जिम्मेदारी दी। सिविल लाइंस स्थित मर्चेंट चैंबर में आयोजित इस बैठक में भाजपा के सभी 22 प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों से मुख्यमंत्री ने उनकी तैयारियों को लेकर सवाल किए। इसी तरह सात मोर्चा इकाइयों के पदाधिकारियों से तैयारी पूछी। सभी से कहा कि 30 अगस्त से ही सीसामऊ क्षेत्र में बैठकें, सम्मेलन और घर-घर संपर्क अभियान शुरू कर दिया जाए। इसके अलावा उन्होंने 46 सेक्टर और तीन मंडलों के जरिये सीट जीतने का दिया मंत्र। मुख्यमंत्री की इस बैठक की नई बात यह भी रही कि उन्होंने प्रत्येक पदाधिकारी को उसके नाम से पुकारा।


बीच-बीच में उन्होंने चुटकुले और उदाहरण के जरिये माहौल को खुशनुमा भी बनाए रखा। इस दौरान सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति और अच्छी तैयारी के लिए उन्होंने क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल और उत्तर जिलाध्यक्ष दीपू पांडेय की पीठ भी थपथपाई। इस दौरान उपाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम, ग्रामीण जिलाध्यक्ष दिनेश कुशवाहा, सलिल विश्नोई, युवा मोर्चा से शिवांग, महिला मोर्चा से सरोज सिंह, नवाब सिंह, दिवाकर मिश्रा, सुरेश अवस्थी, संदीप ठाकुर, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 


पेट निकला है, लगता नहीं कि मेहनत करते हो
योगी ने बैठक में कार्यकर्ताओं को . नसीहत देते हुए कहा कि हर एक वोटर के घर तक जाएं और उसे योजनाओं का लाभ दिलाएं। वहीं योगी ने एससी, एसटी मोर्चा के अध्यक्ष राकेश सोनकर से पूछा कि आपके मोर्चे में सभी पद भरे हुए हैं कि नहीं। इस पर राकेश ने कहा हम क्षेत्र में खूब मेहनत कर रहे हैं। राकेश का पेट अधिक निकला होने पर योगी ने मजाक करते हुए कहा कि देखकर नहीं लगता कि आप क्षेत्र में बहुत मेहनत करते हैं।

 


30 मिनट की प्रस्तावित बैठक सवा घंटा चली
मुख्यमंत्री योगी की पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक का समय 30 मिनट तक ही निर्धारित था। जिस तरह से उन्होंने एक-एक कार्यकर्ता से पूरे सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के हर एक बूथ की जानकारी ली, उससे बैठक 1.15 घंटे में खत्म हुई।


Credit By Amar Ujala

Back to top button