खबर शहर , Agra News: राष्ट्रीय लोक अदालत आज,निपटेंगे 10 हजार मामले – INA
कासगंज। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश सैय्यद माउज बिन आसिम की अध्यक्षता में आज शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा। इसके लिए लगभग 10 हजार वाद नियत किए गए हैं। इन वादों का आज निस्तारण किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए शुक्रवार को नोडल अधिकारी घनेंद्र कुमार ने अपर जिला जज व विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव विजय कुमार तृतीय सहित अन्य न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक की। नोडल अधिकारी ने एनआई एक्ट व ई-चालान, आपराधिक शमनीय वादों एवं न्यायालयों में लंबित वादों में से चिन्हांकित वादों को राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित करने का सुझाव दिया। प्राधिकरण सचिव विजय कुमार ने कहा कि वादकारियों से वादों का निस्तारण लोक अदालत में कराने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में सुलह समझौता के आधार पर वादों का निस्तारण होगा।