खबर शहर , Agra News: समय से नहीं खुलता आयुष्मान आरोग्य मंदिर उपकेंद्र – INA
गंजडुंडवारा। गांव सलावत नगर में मरीजों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग का आयुष्मान आरोग्य मंदिर उपकेंद्र है। ग्रामीणों का आरोप है कि यहां स्वास्थ्य कर्मी सुबह समय से नहीं आते हैं। ग्रामीणों ने डीएम से समस्या का समाधान करने की मांग की है।
योगी सरकार ने ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए स्वास्थ्य उप केंद्रों पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर में बदल दिया। ताकि स्वास्थ्य कर्मियों में नए बदलाव के साथ नई सोच उत्पन्न हो। इसके बाद भी कई गांवों में स्वास्थ्य उप केंद्रों का हाल यह है कि यहां स्वास्थ्य कर्मी सुबह समय से ही नहीं आते हैं। यही हाल गांव सलावत नगर का है। ग्रामीणों का आरोप है कि यहां स्वास्थ्य कर्मी सुबह 8 बजे के बजाय 10 बजे आते हैं। फिर एक दो घंटे बैठकर चले जाते हैं। कई बार तो आते ही नहीं है। इससे स्थानीय मरीजों को उपचार के लिए अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर ले जाना पड़ता है। ग्रामीण रामसेवक, राजन सिंह, अनिल कुमार, राजपाल, अजय, राजीव, अवधेश, योगेंद्र ,नेत्रपाल आदि ने डीएम से समस्या के समाधान की मांग की है।