खबर शहर , Agra News: 11 मकानों की दीवारें गिरी, चार जगह पेड़ गिरे – INA

कासगंज। जिले में लगातार हो रही बारिश का असर जनजीवन पर पड़ रहा है। शुक्रवार को रात में हुई तेज बारिश से 11 मकानों की दीवार गिर गईं। हालांकि दीवार गिरने से कोई हताहत नहीं हुआ। वहीं चार स्थानों पर पेड़ टूटकर गिर गए। नदरई रेलवे अंडरपास में जलभराव हो जाने से यातायात व्यवस्था प्रभावित रही। जिले में बुधवार की सुबह से हो रही बारिश लोगों की मुसीबत बनी हुई। शुक्रवार को सुबह आठ बजे तक लगातार बारिश हुई। इसके बाद बारिश थम गई, लेकिन दोपहर दो बजे को हल्की बारिश के बाद शाम को तेज बारिश हुई। बृहस्पतिवार की रात में बारिश के दौरान लवकुश नगर में बलवीर के मकान की दीवार अचानक गिर गई। जिस समय यह हादसा हुआ, परिवार के सदस्य जाग रहे थे। दीवार के हिस्से को गिरते देख सभी लोग कमरे से बाहर निकल आए, जिससे वे मलबे की चपेट में आने से बच गए। ग्राम हिम्मतपुर सई में रात के समय नौबत के मकान की दीवार गिर गई। गनीमत यह रही कि परिवार को कोई सदस्य मलबे की चपेट में नहीं आया। लालपुर आर्य नगर में पूर्व चेयरमैन रूपकिशोर कुशवाह के आवास के पास पाखड़ का पेड टूटकर गिर गया। पटियाली में कंपिल मार्ग पर शीशम का पेड़ ट्रक पर जा गिर पड़ा। रेलवे ने बृहस्पतिवार को एटा मार्ग के अंडरपास के नीचे भरे पानी को जैसे-तैसे निकाला था, लेकिन रात में हुई बारिश से रेलवे अंडरपास के नीचे फिर से पानी भर गया। इससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतें हो गई। वाहन पानी में फंस गए। पैदल राहगीर रेलवे लाइन पार कर दूसरी तरफ पहुंचे। वाहन चालक मार्ग बदल कर गंतव्य को गए। सरावल के ग्राम दहेली खुर्द में तालाब का पानी घरों में घुस गया। इससे लोगों को काफी दिक्कतें हुई। ग्रामीण प्रेमपाल सिंह, अनिल सोलंकी, रामपाल शर्मा, चंद्रपाल, रामलड़ैते आदि के घरों में पानी घुसने से काफी नुकसान हो गया। सोरोंजी में होडलपुर में रात पेड़ उखड़कर गिर जाने से पूरा मार्ग अवरुद्ध हो गया। कछला गेट पर भी एक पेड़ जड़ से उखाड़कर गिर गया। कस्बे के उपाध्यान मोहल्ला में सभासद पवनेश सक्सेना के घर के पास खंडहर की दीवारें टूट गई। इसका मलबा सड़क पर आने से गली अवरुद्ध हो गई। ग्राम जगवतपुर में विजय, रूपेंद्र, रामप्रसाद, धारा सिंह के मकानों की कच्ची दीवारें गिरने से मकान क्षतिग्रस्त हो गए। ग्राम हिमायूंपुर में पप्पू, चोबसिंह, भीमसेन के कच्चे मकान अधिक वर्षा से गिर गए। ग्राम हिमायूंपुर में जल निगम द्वारा बनाई जा रही पानी की टंकी की चहारदीवारी ढहकर पड़ोस के किसान के पंप सेट पर गिर गई। इससे पंप सेट टूट गया। पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर सोलर लाइट का पोल गिर पड़ा। पोल से बैटरी व लाइट लोग निकाल कर ले गए।


Credit By Amar Ujala

Back to top button