खबर शहर , Agra News: बारिश से फसलों को हुआ नुकसान, मुआवजा कम मिलने से भाजपा विधायक नाखुश – INA

ताजनगरी आगरा के किरावली में भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल ने शनिवार को बारिश से प्रभावित अभैदौपुरा, विद्यापुर, नगला बहरावती सिंगापुर, सांथा, कोरई नगला कोरई आदि गांवों का दौरा किया। विधायक ने बताया कि 56 मकान धराशायी हुए हैं। इसकी एवज में 336500 रुपये का मुआवजा दिया गया है। यह काफी कम है। अगर, पुन: आकलन कर सही मुआवजा नहीं दिया तो वह संघर्ष को बाध्य होंगे। 

विधायक ने कहा कि तहसील क्षेत्र का ऐसा कोई गांव नहीं है, जिसमें किसान की फसल खराब न हुई हो। तहसील प्रशासन को निर्देश दिया है कि वह जल्द से जल्द नुकसान की सर्वे रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजें। ताकि समय से किसानों को मुआवजा मिल सके। उनके साथ रामप्रकाश दीक्षित, लाखन सिंह प्रधान, पप्पू सिसौदिया, ठाकुर जितेंद्र सिंह आदि रहे।


तीसरे दिन कई गांवों में नहीं आई बिजली

किरावली क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश के कारण आई तेज आंधी और हवा से किरावली सकिल में 65 पोल टूटने से विद्युत संकट गहरा गया। शनिवार तीसरे दिन भी कई गांवों जैसे ज़िन्दपुरा, लोरिया, शांति देवी डिग्री कालेज पुरामना तथा नगरपालिका परिषद अछनेरा के ट्यूबवेल बताया गया है कि किसानों के नलकूप के जोड़ा पोल टूटने से बिजली नहीं आ रही है। इसमें शांति देवी के समीप, नगला ब्राह्मण,एवंशीतलकुंड क्षेत्र के नलकूप शामिल हैं।
 


शांति देवी डिग्री कालेज पुरामना के प्रबंधक समाज सेवी भूपसिंह इंदौलिया ने बताया कि विगत हुई तेज वर्षा के आंधी के कारण किरावली अछनेरा मार्ग पर पोल टूटने से तीन दिन से आपूर्ति बंद पड़ी है। समय रहते बच्चों के हितों के लिए अविलंब आपूर्ति की जाने की मांग की है
 


उपखंड अधिकारी विनोद कुमार किरावली ने बताया कि क्षेत्र में तेज वर्षा से 65 पोल टूटे थे जिनपर काम चल रहा है तथा कुछ गांवों की विधुत बाधित है स्टोर से पोल मिलने पर कल शाम तक आपूर्ति बहाल हो जाएगी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button