खबर शहर , UP News: बहू को पैदा हुई बेटी… तो ससुरालीजन करने लगे प्रताड़ित, पीड़ा सुन लोगों के खड़े हो गए रोंगटे – INA

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में दहेज की मांग के बीच बहू ने जब एक बेटी को जन्म दिया तो बेटे की चाह रखने वाले ससुरालीजन नाखुश हो गए। महिला को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। दूसरे बच्चे का जबरदस्ती गर्भपात करा दिया। प्रताड़ना से परेशान कोतवाली क्षेत्र के राजीव गांधी नगर निवासी पीड़िता ने ससुरालीजन के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।

राजीव गांधी नगर निवासी सरिता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 29 अप्रैल 2017 को राहुल निवासी नगला कमले जनपद एटा के साथ हुई है। शादी के कुछ समय बाद ही दहेज में पांच लाख रुपये की मांग की जाने लगी। मायके से रुपये लाने का दबाव बनाते हुए परेशान किया जाने लगा। 


कुछ समय बाद जब उसने एक पुत्री को जन्म दिया तो बेटे की चाह रखने वाले ससुरालीजन और नाराज हो गए। इसके बाद उसे भूखा प्यासा रखा जाने लगा और आए दिन पिटाई की जाती थी। दो बार ससुरालीजन ने उसका गर्भपात कराया। तीसरी बार 28 जून 2023 को गर्भपात कराने पर जब हालत बिगड़ी तो ससुरालीजन वहां से चले गए। 
 


उसने मायके वालों को बुलाया, तब आगरा में उसका उपचार कराया गया। इस घटना के बाद भी पति उसे मिन्नत कर ससुराल ले गया। लेकिन ससुरालीजन की प्रताड़ना लगातार जारी रही। उसने ससुर से मायके वालों से उधार लिए गए रुपये वापस करने की बात कही तो पति राहुल, नंदोई नरेंद्र, ननद नीलेशा, सास शकुंतला और ससुर सत्यपाल ने उसकी पिटाई की। उसकी पसलियों में फ्रैक्चर हो गया। 
 


14 जुलाई 2024 को वह मायके में एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने आई। 19 को पति लेने आया और रास्ते में छोड़ कर चला गया। जब वह परिजन के साथ ससुराल पहुंची तो पति व दो अन्य लोगों ने उन्हें व मां को पीटा। ससुर ने लाइसेंसी बंदूक से जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। 
 


इस घटना के बाद धुमरी चौकी पर समझौता हो गया। 11 सितंबर को पति मायके आया और धमकी दी कि जो भी शिकायतें की हैं, वह वापस लो नहीं तो जान से मार देगा। कोतवाली पुलिस ने आरोपी ससुरालीजन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button