खबर शहर , UP News: अलमारी में रखे थे ढाई लाख रुपये, दो लाख हुए गायब; सीसीटीवी में जो दिखा… देखकर उड़ गए होश – INA

उत्तर प्रदेश के एटा में घर से नौकर ने पोछा लगाते समय दो लाख रुपये चुरा लिए। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में पूरा मामला पकड़ में आ गया। घर से 47500 रुपये बरामद भी कर लिए गए हैं। घटना कोतवाली क्षेत्र के व्यस्ततम कचहरी रोड पर स्थित स्वीट होम फर्नीचर के मालिक के घर की है। 

कचहरी रोड स्थित कमला नगर निवासी शैलेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि उनकी बेटी बेंगलुरु और बेटा दिल्ली में पढ़ता है। बेटी को लेकर पत्नी शालिनी अग्रवाल शुक्रवार को दिल्ली जा रहीं थीं। घर में नौकर कुलदीप को काम करता छोड़कर हम लोग बस स्टैंड चले गए। 


बेटी और पत्नी को बस में बिठाकर आए, तो कुलदीप घर में पोंछा लगा रहा था। काम करने के कुछ समय बाद वह चला गया। देर रात मेरे मन में विचार आया तो अलमारी खोलकर रुपये गिनने लगा। मेरी अलमारी में ढाई लाख रुपये रखे हुए थे। उसमें से दो लाख गायब थे।
 


रात में मैंने किसी को कुछ नहीं बताया। शनिवार सुबह अपनी भाभी और पत्नी शालिनी को जानकारी दी। उसके बाद भतीजे को बुलाकर घर में लगा हुआ सीसीटीवी कैमरे की फुटेज दिखवाई। इसे देखने पर मालूम पड़ा कि घर में काम करने वाला कुलदीप दूसरे दरवाजे से घर में घुसा और अलमारी को खोलकर रुपये निकालकर ले गया।
 


शैलेंद्र अग्रवाल ने बताया कि लगभग चार वर्ष से कुलदीप की मां बीनू निवासी विजामई फतेहाबाद रोड आगरा भी घर में नौकरानी का काम करती है। जो कि वर्तमान में अपने पति विजय प्रकाश व बच्चों के साथ नारायण नगर स्टेट बैंक वाली गली में रहती है। पुलिस के पहुंचने पर आरोपी फरार था। 
 


मां से फोन कराया तो उसने दो लाख में से 47500 रुपये घर रखने के बारे में जानकारी दी, जो बरामद कर लिए गए हैं। परिजन को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। सीओ सदर अमित कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अभी तहरीर नहीं मिली है, मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button