खबर शहर , Agra News: हिंदी दिवस पर सुलेख प्रतियोगिता में ने दिखाई प्रतिभा – INA

पटियाली/सोरोंजी/गंजडुंडवारा। सेंट केएम इंटर कॉलेज में हिंदी दिवस पर सुलेख प्रतियोगिता हुई। कॉलेज प्रबंधक श्याम किशोर गौर ने बच्चों को हिंदी भाषा का महत्व बताया। इस मौजूद प्रधानाचार्य शोभित सिंह चौहान, विक्रम सिंह, रोहित पुंढीर, आलोक गौर, भीकम सिंह, वीरेंद्र सिंह, दुष्यंत चौहान, सुखराम सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं सोरोंजी में तुलसी मानस के कार्यालय पर साहित्यिक गोष्ठी हुई। अध्यक्षता केए महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. राधाकृष्ण दीक्षित ने की। वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. प्रभाकर ने हिंदी की महत्ता पर प्रकाश डाला। डाॅ. वीपी माहेश्वरी, डॉ. एलआर पल्लव, डॉ. सुरेंद्र अग्रवाल, डॉ. एनपी सिंह हल्दिया, महेश त्रिवेदी मौजूद रहे। इसके अलावा गंजडुंडवारा के नाथूराम सुशील देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में हुई निबंध प्रतियोगिता में 619 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रधानाचार्य गिरीश कुमार बच्चों को हिंदी के महत्व को बताया। इस दौरान केशव सिंह, अवधेश कुमार त्रिपाठी, सुधीर कुमार आदि मौजूद रहे।


Credit By Amar Ujala

Back to top button