यूपी – गाजीपुर में पुलिस मुठभेड़: 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, तोड़फोड़ और फायरिंग की घटना को दिया था अंजाम – INA

गाजीपुर पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से पिस्टल .32 बोर, 3 खोखा कारतूस .32 बोर और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। आरोपी तीन दिन पहले ही साथियों के साथ भांवरकोल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसनिया के चट्टी पर हुए तोड़फोड़ और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। घटना में पुलिस ने छह नामजद और 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शनिवार को पुलिस ने एक नामजद और दो अज्ञात बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया था। साथ ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिश दे रही है।

यह है मामला

थाना प्रभारी करीमुद्दीनपुर ने आरटी कंट्रोल और दूरभाष के माध्यम से थाना प्रभारी भांवरकोल विवेक तिवारी को सूचना दी कि एक संदिग्ध व्यक्ति सोनाड़ी मोड़ पर दिखाई दिया है, जिसे रोकने पर वह तेज रफ्तार से बाइक लेकर ग्राम अवथही की तरफ भाग रहा है। पहले से ही अवथई पेट्रोल पंप पर चेकिंग कर रहे थाना प्रभारी भांवरकोल और थाना प्रभारी करीमुद्दीनपुर ने घेराबंदी की। 

पुलिस के मुताबिक बदमाश खुद को दोनों तरफ से घिरा देख फायरिंग करने लगा। वहीं, पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुई फायरिंग की। इस दौरान बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोडउर भेजा गया। 

थानाध्यक्ष विवेक तिवारी के मुताबिक पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि कई मुकदमे में वांछित और इनामिया चल रहा है। बदमाश ने कहा कि पुलिस ने रोका तो पकड़े जाने के डर से भागने लगा और इसी वजह से पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग भी की। पुलिस के सामने बदमाश गिड़गिड़ाते हुए बोला मुझे माफ कर दीजिए गलती हो गई। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button