यूपी – Mathura News: यमुना एक्सप्रेसवे पर खड़ी बस में कैंटर पीछे से भिड़ा, एक की मौत… जबकि आधा दर्जन लोग घायल – INA
उत्तर प्रदेश के मथुरा में रविवार को यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसा हो गया। यहां सड़क किनारे खड़ी बस में पीछे से आ रहा तेज रफ़्तार कैंटर भिड़ गया। हादसे में चालक की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो गईं।
हादसा मांट थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर माइल 103 पर सुबह 5 बजे हुआ। यहां नोएडा से आगरा की तरफ जा रही निजी बस खराब होने से सड़क किनारे खड़ी थी। इसमें पीछे से आ रहा तेज रफ़्तार कैंटर भिड़ गया। हादसे में बस चालक सत्येंद्र सिंह पुत्र हरी सिंह निवासी गांव रात्रि, थाना उमरी, जनपद भिंड, मध्य प्रदेश की मौत हो गई।
वहीं बस परिचालक करण सिंह, सवारी प्रवीण कुमार सहित आधा दर्जन से अधिक घायल हो गए। हादसा होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायलों को अस्पताल भेजा। थाना प्रभारी निरीक्षक राजीत वर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है।