खबर आगरा: बरहन में खड़े ट्रक से दर्जनों गेहूं की बोरी ले गए बदमाश – INA
आगरा। सरकारी गोदाम पर गेहूं की बोरियां खाली करने जा रहे ट्रक से बाइक और कार सवार पांच बदमाश गेहूं की दर्जनों बोरियों को लाद ले गए। उसी समय चालक और परिचालक वाहन में ही सो रहे थे। ट्रक में लोगों की आवाज सुन दोनों लोग जाग गए और ट्रक से नीचे उतर कर देखा तो बाइक और कार सवार बदमाश ट्रक में रखीं बोरियों को अपने वाहनों में लाद रहे थे, चालक और परिचालक के शोर गुल से बदमाश फरार हो गए। मौके पर उन्होंने एक बदमाश को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर गाड़ी मालिक को सूचना दे दी। चालक सुखवीर सिंह ने बताया कि एफसीआई आगरा से सरकारी गेहूं की 427 बोरिया लेकर आए थे। एत्मादपुर के रसूलपुर खाली करने के बाद सवाई खाली करने जा रहे थे। तभी बरहन मार्ग पर गंगाजल के लिए डाली जा रही लाइन में उनका ट्रक फंस गया। चालक और परिचालक रात गुजरने के लिए ट्रक में ही सो गए। रात करीब 12 बजे बाइक और कार सवार बदमाशों ने ट्रक पर चढाई कर दी, जिसमें रखीं 427 गेहूं की बोरियों में से करीब दर्जन भर बोरियों को अपने वाहनों से अंधेरे में लाद ले गए। ट्रक में सवार दोनों लोगों ने एक बदमाश मौके पर पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। विभाग की टीमें अपनी कार्यवाही में लगी हैं।
Post Views:
3