खबर शहर , सत्यम राय को बनाया समीर: धर्मांतरण कराने वाला आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किया तमंचा- कारतूस – INA
शाहबाद में 19 साल पहले सत्यम का नाम समीर रखकर धर्मांतरण करवाने के आरोपी राशिद पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद किए गए है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है।
जिला हापुड़ के थाना पिलखुआ के मोहल्ला साकेत निवासी रामानंद की पत्नी मंजू की तहरीर के आधार पर धर्मांतरण कराने के संबंध में शाहबाद कोतवाल पंकज पंत ने रिपोर्ट दर्ज की थी। मां मंजू का आरोप था कि वर्ष 2005 में इनका बेटा सत्यम (10) गुम हो गया था।
उसे ढूंढने का काफी प्रयास किया गया लेकिन उसका पता नहीं चला। इस बारह साल के लंबे अर्से के बाद सत्यम 2017 में अपने घर हापुड़ वापस लौट गया था। आरोप था कि उसका धर्मांतरण कर समीर बना दिया गया। हापुड़ में कुछ दिन रहने के बाद सत्यम राय उर्फ समीर वापस रामपुर आ गया।
मां मंजू ने उससे कई बार संपर्क किया लेकिन वह घर आने को राजी नहीं हुआ। इस प्रकरण में 13 सितंबर 2024 को मां ने रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोप था कि बेटा सत्यम राय शाहबाद जनपद रामपुर में राशिद नाम के व्यक्ति के घर पर रह रहा था।
आरोप लगाया कि राशिद ने सत्यम को रुपयों का प्रलोभन देकर उसका धर्मांतरण करा दिया था। सत्यम का नाम समीर रखकर उसे नमाज और कलमा भी पढ़वाया गया था। मां मंजू ने धर्मांतरण कराने वाले आरोपी राशिद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही थी। रविवार को सूचना मिली कि आरोपी राशिद चंदौसी तिराहे पर स्थित लक्खी बाग स्थित किले के पास पास खड़ा है। जब पुलिस टीम आरोपी राशिद के पास पहुचीं तो आरोपी ने फायरिंग कर दी। जबाबी कार्रवाई के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।