खबर फिली – News9 Global Summit: शाहरुख खान और इंडियन सिनेमा के बारे में क्या सोचते हैं जर्मन? ग्लोबल समिट में बताया – #iNA @INA

21 नवंबर से जर्मनी में भारत के नंबर- 1 न्यूज नेटवर्क Tv9 के न्यूज9 ग्लोबल समिट का आगाज हो चुका है. इस इवेंट में सिनेमा को लेकर भी एक सेशन रखा गया, जिसमें Wurttemberg Film Oce के बोर्ड चेयरमैन ओलिवर मान और Constantin Film AG के मैनेजिंग डायरेक्टर फरेडरिक रैडमैन ने इंडियन सिनेमा पर बात की है.

सेशन में शाहरुख खान का जिक्र करते हुए ओलिवर मान ने कहा कि जर्मनी में शाहरुख को बहुत सारे लोग जानते हैं. यहां जर्मनी में उनके कई दोस्त हैं. उन्होंने ये भी कहा कि और भी ज्यादा इंडियन स्टार्स को यहां लाना होगा और उन्हें जर्मनी के यूथ से इंट्रोड्यूस करना होगा. उन्होंने भारतीय फिल्मों की तारीफ करते हुए कहा कि वहां की फिल्में जर्मनी में पसंद की जाती हैं.

इंडिया में थिएटर्स में तालियां बजती हैं- फरेडपिक रैडमैन

इस दौरान फरेडपिक रैडमैन ने कहा कि जर्मनी के लोगों के लिए इंडिया एक बेहद खास जगह है. मैंने वहां देखा है कि फिल्म स्टार्स जब पर्दे पर आते हैं तो लोग तालियां बजाते हैं, लेकिन जर्मनी में ऐसा नहीं होता है. उन्होंने ये भी कहा ‘स्लम डॉग मिलेनियर’ समेत कई ऐसी फिल्में हैं, जो सीधे दिल से आती हैं.

उन्होंने कहा कि इंडियन फिल्मों में वहां के कल्चर की झलक दिखती है. वहां के फिल्मों में गाने होते हैं, लेकिन हमारी फिल्मों में गाने नहीं होते हैं. दोनों देशों की स्टोरी टेलिंग अलग है. इंडियन फिल्मों को और भी बड़े लेवल पर ले जाने के बारे में सोचना चाहिए.

न्यूज ग्लोबल समिट में पहले दिन देश के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी शामिल हुए. उन्होंने ‘भारत और जर्मनी: सतत विकास के लिए रोडमैप’ पर अपने विचार रखे. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, VfB Stuttgart के चीफ मार्केटिंग एंड सेल्स ऑफिसर rouven kasper समेत और भी कई बड़ी हस्तियां इस समिट शामिल हुईं. ये समिट 23 नवंबर तक चलने वाला है.


Source link

Back to top button