देश – पैरेंट्स की अटेंशन पाने के लिए बच्चे करते हैं ये काम, भूलकर न करें नजरअंदाज #INA

Parenting Tips: आजकल की बिजी लाइफस्टाइल में माता-पिता अपने बच्चों को ज्यादा समय नहीं दे पाते हैं. अगर दोनों ही वर्किंग हैं तो स्थिति ज्यादा खराब हो जाती है. ऐसे में कई बार माता-पिता का अटेंशन पाने के लिए बच्चे अजीब हरकतें करना शुरू कर देते हैं. भूलकर आप इन्हें नजरअंदाज न करें. यहां आपको बताते हैं कुछ चाइल्ड केयर टिप्स के बारे में, जिन्हें फॉलो करके आप बच्चों को खुश रख सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

ज्यादा गुस्सा करना

child care 1

पैरेंट्स की अटेंशन ना मिलने पर बच्चों में अक्सर चिड़चिड़ापन आने लगता है. ऐसे में बच्चे दूसरों से झगड़ा करने, हर छोटी बात पर गुस्सा करने और नखरे दिखाना शुरू कर देते हैं, इसलिए बच्चों को खास तवज्जो देकर आप उनकी मानसिक स्थित को बेहतर बना सकते हैं.

छोटी-छोटी बातों पर रोना

child care 2

कई बार बच्चे छोटी-छोटी बातों पर इमोशनल होकर रोने लग जाते हैं. दरअसल, बच्चे पैरेंट्स का ध्यान खुद की तरफ खींचने के लिए इतने एफर्ट्स करते हैं. ऐसे में बच्चों को स्पेशल फील करवा कर आप उन्हें खुश रख सकते हैं.

दूसरे बच्चों से  ईर्ष्या करना 

child care 3

पैरेंट्स का प्यार ना मिलने पर बच्चा घर के दूसरे बच्चों से ईर्ष्या करने लगता है. ऐसे में बच्चे को अपने ही भाई या बहन से जलन होने लगती है. वहीं, बच्चे को स्पेशल ट्रीटमेंट देकर आप उसकी इस परेशानी को दूर कर सकते हैं.

ज्यादा समय बिताने की चाहत

child care 4

कई बार बच्चा माता-पिता के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने की चाहत रखता है, जिसके चलते बच्चे पैरेंट्स की अटेंशन पाने के लिए उनके करीब आने की कोशिश करते हैं. ऐसे में समझ जाएं कि आपके लाडले को आपकी सख्त जरूरत है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: सावधान! कहीं आपके बच्चे भी तो नहीं हो रहे इन चीजों का शिकार?


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button