खबर शहर , Mig-29 Crash: खेत में रहेगा विमान का मलबा, एक-एक पुर्जा तलाशा गया…जांच में जुटी टीम – INA

कागारौल के गांव बघा सोनिगा के खेत में गिरे भारतीय वायुसेना के मिग-29 विमान के क्रैश होने की जांच शुरू हो गई है। मंगलवार को उड्डयन सुरक्षा निदेशालय और एयरफोर्स ने अपनी-अपनी जांच टीम दुर्घटनास्थल पर भेजी। जांच अधिकारियों ने सुबह ही मौके का मुआयना किया। विमान के एक-एक पुर्जे की जांच की। हादसे के दौरान और उसके बाद के सभी वीडियो व फोटो को देखा।

मंगलवार की सुबह 8 बजे ही एयरफोर्स अधिकारियों की जांच टीम बघा सोनिगा गांव में दुर्घटनाग्रस्त मिग-29 का निरीक्षण करने पहुंच गई। पांच सदस्यीय दल के साथ तकनीकी जांच अधिकारी भी थे, जिन्होंने विमान की दिशा, गिरने के कोण, आग लगने वाली जगहों और बचे हुए हिस्सों की वीडियो रिकॉर्डिंग की। एयरफोर्स के जवानों ने रात में हादसे के बाद खेतों में फैले विमान के टुकड़ों और कलपुर्जों को एकत्र कर लिया था, जिन्हें जांच टीम के अधिकारियों ने बारीकी से देखा और उनके फोटोग्राफ खींचे।

ये भी पढ़ें –  
Mig-29 Crash: एक नहीं, दो मिग-29 का था साथ-साथ अभ्यास…दूसरा . निकल गया

 


ग्रामीणों से मांगा दुर्घटना का हर वीडियो, फोटो
उड्डयन सुरक्षा निदेशालय की पांच सदस्यीय जांच टीम ने मिग-29 के मलबे का परीक्षण किया और घटनास्थल पर प्रत्यक्षदर्शियों से बात की। ग्रामीणों से उन्होंने विमान के गिरने, विस्फोट होने, पायलट के पैराशूट से उतरने, आग लगने समेत हर बारीक से बारीक बिंदु की जानकारी ली। उनके साथ आए एयरफोर्स अधिकारियों ने आसपास के खेतों तक जाकर पूरा क्षेत्र देखा और ग्रामीणों से मोबाइल फोन से रिकॉर्ड किए गए वीडियो भी लिए। दुर्घटनास्थल से कुछ दूर बने दो मकानों पर सीसीटीवी लगे हुए थे, उनके फुटेज भी जांचे।

ये भी पढ़ें –   Mig-29 Crash: मिग-29 हादसे का सच…तीन जांच कमेटियां जुटा रहीं जानकारी, आखिर क्या हुआ था

 


जांच होने तक खेत में ही रहेगा मिग-29 का मलबा
सोमवार शाम 4:30 बजे मिग-29 विमान के क्रैश होकर खेत में गिरने के बाद पहुंचे एयरफोर्स अधिकारियों ने खेत की बैरिकेडिंग कर दी थी। रात में ही एयरफोर्स ने यहां दो अस्थायी कैंप ऑफिस बना दिए, जहां दिन-रात एयरफोर्स के जवान सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं। हादसे की उच्चस्तरीय जांच पूरी होने तक मिग-29 का मलबा खेत में ही रहेगा, जिसके चारों ओर बैरिकेडिंग कर दी गई हैं और किसी को भी विमान के पास जाने और कलपुर्जों को छूने की इजाजत नहीं है।

ये भी पढ़ें –    Mig-29 Crash: विमान गिरने के बाद हुआ ऐसा धमाका…दहल गए दिल, चार किसान बाल-बाल बचे


Credit By Amar Ujala

Back to top button