खबर शहर , ईद मिलादुन्नबी: बरेली में नए रास्ते से निकलेगा जुलूस, दोनों पक्ष सहमत, अफसरों ने लगाई मुहर – INA
बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में ईद मिलादुन्नबी पर जुलूस के रूट पर 20 घंटे से मची रार रविवार शाम थम गई। दोनों पक्षों की तनातनी से फंसा पेंच सुलझा लिया गया है। जुलूस अब अल्पसंख्यक आबादी बाहुल्य बस्ती के दूसरे रास्ते से गुजरेगा। दोनों पक्षों की सहमति के बाद अफसरों ने मुहर लगा दी है। लिखापढ़ी होने के बाद अंजुमन रवाना हो जाएंगी।
पिछली साल दो समुदाय के लोगों में तनातनी के बाद जगतपुर में भारी फोर्स लगाकर जुलूस निकाला गया था। इस बार शनिवार रात से ही रविवार शाम प्रस्तावित जुलूस के रास्ते को लेकर तनातनी बढ़ गई थी। दरगाह आला हजरत के प्रमुख सुब्हानी मियां अड़ गए थे कि अगर जगतपुर में रवि की चक्की की ओर से रास्ता नहीं दिया गया तो वह लोग जुलूस नहीं ले जाएंगे। उनके एलान पर जुलूस में शामिल होने वाली सभी अंजुमन (छोटे जुलूस) का आगाज ही नहीं किया गया था।