यूपी – आस्था बनाम अनदेखी: कहीं हो रही गोमाता की पूजा, कहीं प्लास्टिक-कूड़ा खा रहीं गायें – INA
गोपाष्टमी पर जहां आज अलीगढ़ जिले भर में गोमाता की पूजा हो रही है तो वहीं, गोशालाओं में गोवंश की बेकद्री हो रही है। गोवंशों के चारे के लिए चार महीने से पैसे नहीं मिले हैं, ऐसे में गोशाला में गायें कहीं प्लास्टिक खा रही हैं तो कहीं सड़क किनारे कूड़े में भोजन तलाश रही हैं।
जिले में स्थाई, अस्थाई और कांजी हाउस समेत कुल 155 गोवंश आश्रय स्थल हैं। इनमें 17 हजार से अधिक बेसहारा गोवंश हैं। इनके लिए सरकार प्रति गोवंश पर प्रतिदिन के हिसाब से 50 रुपये खर्च कर चारा उपलब्ध करा रही है, मगर जिले में जुलाई से चारे का पैसा ही नहीं दिया गया है। गोशालाओं में कई गायें बीमार हैं तो वहीं कई मरन्नासन्न अवस्था में है। नगर निगम के आगरा रोड स्थित कान्हा गोशाला में करीब 356 गोवंश हैं। इसमें तीन की हालत बेहद दयनीय है। इनकी हड्डियां तक दिखाई देने लगी हैं।
अलीगढ़ जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में बने गोशालाओं से चारा के लिए आई मांग को . बढ़ा दिया गया है। जून तक की धनराशि पंचायतों के खाते में पहुंच चुकी है। जुलाई और अगस्त की धनराशि जल्द ही पहुंच जाएगी। बीमारी गोवंश का उपचार किया जाता है। – एनएन शुक्ला, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी।
वीरपुरा गोशाला में नहीं है टिनशेड